यूपी में युवाओं के रोजगार पर जोर, 10 लाख रोजगार के अवसर, सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषित की नई योजना
BREAKING
कांग्रेस की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे और भाजपा की जनविरोधी नीतियों एवं दुष्प्रचार का पर्दाफाश करेंगे : राज नागपाल सुगम रेल संचालन हेतु सनेहवाल-अमृतसर रेलखण्ड के जंडियाला स्टेशन पर किया जा रहा है तकनीकी कार्य हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया

यूपी में युवाओं के रोजगार पर जोर, 10 लाख रोजगार के अवसर, सीएम योगी ने स्वतंत्रता दिवस पर घोषित की नई योजना

Yogi Adityanath in Lucknow

Yogi Adityanath in Lucknow

लखनऊ। Yogi Adityanath in Lucknow: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा पर तिरंगा फहराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना' की घोषणा की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा युवा प्रतिभाशाली और ऊर्जा से भरपूर है। विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए राज्य सरकार शिक्षा और रोजगार पर विशेष ध्यान दे रही है। 

उन्होंने कहा कि इस योजना की मदद से कुछ वर्षों में 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता मिलेगी। 

योजना में नौकरी के बजाए उद्यम के लिए सहयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में नौकरी के बजाए उद्यम के लिए इच्छुक युवाओं को दस लाख एमएसएमई इकाइयों के गठन के लिए सरकार उन्हें आर्थिक रुप से सहयोग करेगी। इसके माध्यम से 50 लाख युवाओं के लिए रोजगार की नई संभावना आगे बढ़ेगी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक हुए निवेश से एक करोड़ 62 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से 62 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में भी मदद मिली है।

एक जनपद एक विश्वविद्यालय की स्थापना का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में 190 नए राजकीय हाईस्कूल और 58 इंटर कॉलेज स्थापित किए गए हैं। यही नहीं एक मंडल एक विश्वविद्यालय की परिकल्पना साकार हो गई है। अब एक जनपद एक विश्वविद्यालय की स्थापना के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। 

राम जी की झांकी और छह राज्यों ने दी संयुक्त प्रस्तुति

ध्वजारोहण के बाद हेलीकॉप्टर से सभी पर पुष्प वर्षा की गई। इसके बाद संस्कृति विभाग की तरफ से संस्कृति से समृद्धि थीम पर छह राज्यों ने संयुक्त प्रस्तुत दी। इस दौरान रामजी की झांकी भी निकाली गई।

52 सेकंड के लिए थम गया शहर

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की शुरुआत होते ही पूरा शहर 52 सेकंड के लिए थम गया। चौहारे व दफ्तरों में मौजूद लोग सभी एक स्थान पर खड़े हो गए। राष्ट्रगान के समापन के बाद अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल गए।