Electric buses will run in Dharamshala today onwards

आज से धर्मशाला में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें,मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराज्यीय बस अड्डा धर्मशाला से बसों को हरी झंडी दिखाएंगे

Electric buses will run in Dharamshala from today onwards

Electric buses will run in Dharamshala today

धर्मशाला:स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत खरीदी गई इलेक्ट्रिक बसों में 20 अप्रैल से लोग सफर कर पाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराज्यीय बस अड्डा धर्मशाला से बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। सभी बसें हिमाचल पथ परिवहन निगम के निर्धारित रूट पर दौड़ेंगी। बसों को बुधवार को ट्रायल के तौर पर चलाया गया।

45 से 50 मिनट में होंगी चार्ज

इलेक्ट्रिक बसें 45 से 50 मिनट में चार्ज हो जाएंगी और 180 किलोमीटर चलेंगी। हालांकि चालकों को ये निर्देश दिए हैं कि जब बैटरी 20 प्रतिशत रह जाए तो बसें न चलाएं और इन्हें चार्जिंग स्टेशनों में चार्ज करें।

होगा पर्यावरण संरक्षण

इलेक्ट्रिक बसों के चलने से हरित परिवहन को बल मिलेगा। इससे पर्यावरण संरक्षण होगा। डीजल व पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के कारण पर्यावरण दूषित होता है। इसके तहत ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की दिशा में कदम उठाया है। स्मार्ट सिटी के तहत परिवहन विभाग के माध्यम से 18.50 करोड़ रुपये से बसों की खरीद की गई है, जबकि 2.50 करोड़ रुपये से चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं।

धर्मशाला, कांगड़ा में चार्जिंग स्टेशन तैयार

धर्मशाला बस स्टैंड और कांगड़ा में चार्जिंग स्टेशन तैयार किया गया है। कांगड़ा में अभी एक ही प्वाइंट है, जबकि धर्मशाला में एक प्वाइंट तैयार करने के साथ दो अन्य तैयार करने की दिशा में काम चल रहा है। हालांकि शहर में स्मार्ट सिटी की ओर से 10 ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं। इनमें स्टेशन माडर्न कर्मशाला में भी बनने हैं।

आज बंद रहेगा धर्मशाला बस अड्डा

धर्मशाला बस अड्डा 20 अप्रैल को बस टर्मिनल के भूमिपूजन के कारण गाड़ियों के लिए बंद रहेगा। बुधवार को भी बस अड्डा बंद रहा। इस कारण निजी व निगम के बस चालकों को समस्या पेश आई। साथ ही यात्रियों को बसें गंतव्य तक लेने के लिए परेशानी हुई।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/de-addiction-campaign-will-going-to-be-start-in-himachal-universities-and-colleges