Election rehearsal concludes in Gohar

गोहर में मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल सम्पन्न 

Gohar-Vidhansabha-Election-

Election rehearsal concludes in Gohar

612 मतदान कर्मियों व 13सेक्टर अधिकारियों ने लिया भाग

Election rehearsal concludes in Gohar: गोहर। 12 नवम्बर को होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022) के दृष्टिगत नाचन विधानसभा क्षेत्र(28) आरक्षित के लिए तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज सम्पन्न हुई। इस चुनावी रिहर्सल में 612 मतदान कर्मियों तथा 13 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। दूसरी चुनावी रिहर्सल आगामी 4 नवम्बर को आयोजित की जाएगी।

ऊना की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में गुटबाजी बिगाड़ेगी कइयों के समीकरण

इस बात की पुष्टि करते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम गोहर रमण कुमार शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (Himachal Pradesh Vidhansabha Election 2022) के दृष्टिगत नाचन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तैनात मतदान कर्मियों की पहली चुनावी रिहर्सल आज महाविद्यालय बासा के प्रांगण में पूरी हुई। इस चुनावी रिहर्सल में कुल 612मतदान कर्मियों एवं 13सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें 160 पीठासीन अधिकारी, 140 सहायक पीठासीन अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान 20 महिला मतदान कर्मियों ने भी भाग लिया।  

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नाचन विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो मतदान केंद्र ऐसे स्थापित किये जा रहे हैं जिनका संपूर्ण संचालन महिला मतदान कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा जबकि सुरक्षा कर्मी के तौर पर भी महिलाएं ही तैनात रहेगीं। इस दृष्टि से महिला मतदान कर्मियों की भी इस चुनावी रिहर्सल में शामिल किया गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान उपस्थित सभी मतदान कर्मियों को पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से तमाम मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें मॉक पोल, ईवीएम व वीवीपैट संचालन के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी शामिल है। इस मौके पर तहसीलदार गोपाल कृष्ण कुमार ठाकुर, नायब तहसीलदार ज्वाला प्रसाद, हुकुम ठाकुर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।