Assembly Election in Five States| MP-राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान; इलेक्शन कमीशन ने शेड्यूल जारी किया

MP-राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान; इलेक्शन कमीशन ने शेड्यूल जारी किया, देखिए कब कहां वोटिंग, कब रिजल्ट

Election Commission Announces Assembly Poll Schedule For Five States

Election Commission Announces Assembly Poll Schedule For Five States

Assembly Election Announces in Five States: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनावी बिगुल बज चुका है। चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है।

मध्य प्रदेश का शेड्यूल देखिए

MP Assembly Election Schedule
MP Assembly Election Schedule


राजस्थान का शेड्यूल देखिए

Rajasthan Assembly Election Schedule
Rajasthan Assembly Election Schedule


छत्तीसगढ़ का शेड्यूल देखिए

Chhattisgarh Assembly Election Schedule
Chhattisgarh Assembly Election Schedule


मिजोरम का शेड्यूल देखिए

Mizoram Assembly Election Schedule
Mizoram Assembly Election Schedule


तेलंगाना का शेड्यूल देखिए

Telangana Assembly Election Schedule
Telangana Assembly Election Schedule

 

इन पांचों राज्यों में पिछले चुनाव का क्या हाल रहा था? इसे आप नीचे विस्तार से समझ सकते हैं।

मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें

अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था। जिसमें कांग्रेस ने 41.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 114 सीटें जीतीं थीं और मजबूत बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। वहीं बीजेपी 109 सीटें जीतने के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। हालांकि, बीजेपी का वोट शेयर कांग्रेस से ज्यादा था। बीजेपी का वोट शेयर 41.6 फीसदी रहा। खैर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई और साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह के बाद गिर गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस के अलग होने के बाद सिंधिया के नेतृत्व वाले एक गुट के कुछ विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अपना समर्थन खींच लिया। जिसके बाद कांग्रेस ने बहुमत खो दिया और सरकार गिर गई। वहीं उक्त विधायकों के बीजेपी में शामिल होने और समर्थन देने से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और शिवराज सिंह चौहान दोबारा मुख्यमंत्री बने।

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें

अगर बात राजस्थान की करें तो यहां 200 विधानसभा सीटें हैं। इस समय यहां कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और उसकी सरकार चल रही है। अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि, राजस्थान में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था। इस चुनाव में कांग्रेस 39.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 99 सीटें जीतने में सफल रही। मगर कांग्रेस के पास बहुमत के आंकड़े से एक सीट कम रह गई। जिसके बाद कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन के बाद राज्य में अपनी सरकार बनाई। वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी 73 सीटें हासिल करने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 39.3 फीसदी रहा था।

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें

बात अगर तेलंगाना की करें तो यहां 119 विधानसभा सीटें हैं। यहां भी पिछला विधानसभा चुनाव 2018 में हुआ था। जिसमें भारत राष्ट्र समिति यानि बीआरएस ने अपनी सरकार बनाई थी। तब भी भाजपा, सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था और इस बार के चुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबला है। बता दें कि, पिछले चुनाव में बीआरएस 119 में से 88 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसका वोट शेयर 47.4 प्रतिशत था। कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। उसका वोट शेयर 28.7 फीसदी था।

छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें

अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो यहां 90 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में हुए पिछल चुनाव में यहां कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी। भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतीं थीं। वहीं पार्टी को 43.9 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ। जबकि बीजेपी ने 15 सीटें जीतीं और 33.6 फीसदी वोट शेयर हासिल करने में कामयाब रही।

मिजोरम में 40 विधानसभा सीटें

बात अगर मिजोरम की करें तो यहां 40 विधानसभा सीटें हैं। पिछले चुनाव में यहां मिजो नेशनल फ्रंट ने 37.8 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटें जीतीं थीं और अपनी सरकार बनाई थी। ज़ोरमथांगा राज्य के मुख्यमंत्री बने। यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें हासिल हुईं और बीजेपी मात्र एक सीट ही जीत पाई।