शिक्षा विभाग ने गलती स्वीकारी, 870 पीजीटी अध्यापकों की फिर से जारी की तबादला सूची

शिक्षा विभाग ने गलती स्वीकारी, 870 पीजीटी अध्यापकों की फिर से जारी की तबादला सूची

शिक्षा विभाग ने गलती स्वीकारी

शिक्षा विभाग ने गलती स्वीकारी, 870 पीजीटी अध्यापकों की फिर से जारी की तबादला सूची

स्कूलों में अध्यापकों की कमी पूरी करने की कवायद

चंडीगढ़, 2 सितंबर। हरियाणा में शिक्षकों के तबादले शिक्षा विभाग के गले की फांस बन गए हैं। पहली तबादला सूची में ढेरों खामियां होने के कारण शुक्रवार को सरकार ने नए सिरे से 870 पीजीटी अध्यापकों की तबादला सूची दोबारा जारी कर दी है।
हरियाणा में अध्यापकों की ऑनलाइन ट्रांफसर ड्राइव करीब दो माह से विवाद का कारण बनी हुई है। तबादलों की सूची जारी होने के बाद अध्यापकों ने सुगम संपर्क पोर्टल पर अपनी ढेरों आपत्तियां दर्ज करवाई। इन आपत्तियों के अनुसार सरकार द्वारा हालही में अध्यापकों की तबादला सूची जारी की गई थी। जिसमें कई स्कूल ऐसे थे नौवीं से 12वीं तक 200 बच्चे होने के बावजूद अंग्रेजी अनिवार्य विषय का अध्यापक नहीं दिया गया। कई स्कूल ऐसे स्कूल थे जहां छात्र संख्या कम होने के बावजूद जरूरत से अधिक अध्यापकों को तैनात कर दिया। सरकार द्वारा जारी पहली तबादला सूची में पता चला कि अधिक अंक होने के बावजूद कई अध्यापकों को कोई भी स्कूल आवंटित नहीं किया गया। अध्यापकों की मैरिट को दरकिनार कर कम अंक वालों को स्टेशन दिए गए। 
हरियाणा सरकार के दावों के बावजूद संस्कृति मॉडल स्कूल में से अधिकतर स्टॉफ का तबादला कर दिया गया। विभाग ने अपने स्तर पर साक्षात्कार लेकर शिक्षकों की तैनाती की। पहले चरण के तबादलों में कई स्कूल ऐसे भी मिले जहां कक्षा 6 से 12 तक विज्ञान विषय को पढ़ाने के लिए कोई भी अध्यापक नहीं है।
इस उठापटक के चलते शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर जांच करवाई तो अध्यापक संगठनों के दावों को सही पाया गया। जिसके चलते विभाग ने शुक्रवार को नए सिरे से 870 अध्यापकों की दूसरी तबादला सूची जारी करके विभागीय खामियों को दूर करने का प्रयास किया है।