ED Raid AAP Leader- दिल्ली में AAP के एक और नेता पर ED की छापेमारी; केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रुकने के मूड में नहीं एजेंसी

दिल्ली में AAP के एक और नेता पर ED की छापेमारी; केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद रुकने के मूड में नहीं एजेंसी, और नेता भी रडार पर

ED Raid AAP Leader Deepak Singla In Delhi After CM Arvind Kejriwal Arrest

ED Raid AAP Leader Deepak Singla In Delhi After CM Arvind Kejriwal Arrest

ED Raid AAP Leader: दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन लगातार जारी है। ईडी ने अब आम आदमी पार्टी के एक और नेता पर छापेमारी की है। ईडी द्वारा बुधवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में AAP नेता दीपक सिंगला के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है। फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं है कि, सिंगला पर ईडी की छापेमारी किस संबंध में है।

ED Raid AAP Leader Deepak Singla In Delhi After CM Arvind Kejriwal Arrest
AAP Leader Deepak Singla 

 

बता दें कि, दीपक सिंगला 2020 में विश्वास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। इस समय सिंगला दिल्ली MCD के आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी होने के साथ-साथ महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी के प्रभारी हैं। माना जा रहा है कि, शराब घोटाले में गोवा कनेक्शन को लेकर ईडी यह छापेमारी कर रही है। क्योंकि ईडी ने केजरीवाल की पेशी के दौरान कोर्ट में दावा किया था कि 45 करोड़ की रकम हवाला के जरिए गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई.

फिलहाल शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दीपक सिंगला दूसरे आप नेता हैं, जिनपर छापेमारी हुई है। इससे पहले 23 मार्च को मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी। तब आप नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को जमकर घेरा था।

सौरभ भारद्वाज ने कहा था- न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोगों को पता चल गया है कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। ये देश रूस की राह पर चल रहा है। आज भारत में जो हो रहा है ऐसा बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया में देखा जा चुका है और अब भारत भी इसी रास्ते पर है। आने वाले दिनों में विपक्षी नेताओं पर और छापे मारे जाएंगे।

शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल

ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। वहीं केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद अगले दिन ईडी ने उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट पेश किया। जहां कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। ईडी अब रिमांड पर केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ज्ञात रहे कि, इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों तिहाड़ जेल में बंद हैं।