"ग्राम सभा में विकास की गूंज और 'मां' के नाम लगाया गया पेड़ — सरपंच सूरजपाल उर्फ भूरा ने दिखाई पर्यावरण के प्रति जागरूकता"
BREAKING
पत्नी का सेक्स से इनकार करना पति पर क्रूरता; हाईकोर्ट ने महिला की याचिका खारिज की, यह भी कहा- बाहरी संबंध का संदेह भी ठीक नहीं पंजाब में AAP विधायक का इस्तीफा; पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने MLA पद छोड़ा, लिखा- मेरा दिल भारी, अब मैं राजनीति छोड़ रही दरिंदगी! स्कूल वैन में 4 साल की बच्ची से रेप; चालक ने ही हवस का शिकार बनाया, घर पहुंची तो मां के सामने बिलख उठी, तब हुआ खुलासा मोदी के रहते प्रधानमंत्री का पद सालों तक खाली नहीं; सांसद निशिकांत दुबे का बयान- BJP बिना मोदी के 150 सीटें भी नहीं जीत सकती भारत-पाकिस्तान युद्ध में 5 फाइटर जेट गिराए गए; राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान, फिर से कहा- मैंने व्यापार की धमकी से युद्ध रुकवा दिया

"ग्राम सभा में विकास की गूंज और 'मां' के नाम लगाया गया पेड़ — सरपंच सूरजपाल उर्फ भूरा ने दिखाई पर्यावरण के प्रति जागरूकता"

Echo of Development in the Gram Sabha

Echo of Development in the Gram Sabha

तिगांव( फरीदाबाद)। दयाराम वशिष्ठ: Echo of Development in the Gram Sabha: बुधवार को ग्राम पंचायत चांदपुर में ग्राम सभा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम विकास, जनकल्याण और सामाजिक योजनाओं को लेकर गंभीर मंथन हुआ। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों की भी भागीदारी रही।

Echo of Development in the Gram Sabha

विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान के तहत एक पौधा लगाया गया। इस पहल की अगुवाई ग्राम के सरपंच सूरजपाल उर्फ भूरा ने की, जो कि फरीदाबाद सरपंच संगठन के प्रधान भी हैं। उन्होंने कहा कि, "मां सिर्फ परिवार की नहीं, समाज और प्रकृति की भी जननी है — और एक पेड़ मां के सम्मान का प्रतीक बन सकता है।"

इस मौके पर पंचायत सचिव अख्तर हुसैन, मा. दीपक, मामचंद, रोहतास, धर्मवीर, डॉ. सुखवीर समेत कई सम्मानित ग्रामवासी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभी लोगों ने इस प्रयास की सराहना की और ग्रामीण स्तर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर भविष्य में और भी कदम उठाने का संकल्प लिया।