Earthquake of magnitude 7.0 strikes Bali Sea Indonesia

इंडोनेशिया में 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं

Earthquake in Indonesia

Earthquake of magnitude 7.0 strikes Bali Sea Indonesia

Indonesia Earthquake News: इंडोनेशिया में मंगलवार तड़के बाली और लोम्बोक द्वीपों के उत्तर में समुद्र की गहराई में 7.0 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोग रिहायशी इमारतों से बाहर भाग गए। रॉयटर्स के मुताबिक यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने यह जानकारी दी है। 
इंडोनेशियाई भूवैज्ञानिक एजेंसी के अनुसार, बाली और लोम्बोक के तटीय इलाकों में सुबह 4 बजे (2000 GMT) से ठीक पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसके बाद 6.1 और 6.5 तीव्रता के दो भूकंप आए। 

रॉयटर्स के मुताबिक होटल प्रबंधक सुदी ने बताया कि बाली के मर्क्योर कुटा बाली में मेहमान कुछ सेकंड के लिए भूकंप महसूस करने के बाद अपने कमरों से बाहर भाग गए। उन्होंने कहा, 'कई मेहमानों ने अपने कमरे छोड़ दिए हालांकि वे होटल क्षेत्र में ही रहे।' उन्होंने कहा कि वे लौट आए हैं और इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ है। 


इंडोनेशियाई आपदा एजेंसी बीएनपीबी ने कहा कि नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। बीएनपीबी के प्रवक्ता अब्दुल मुहरी ने कहा, 'भूकंप गहरा है इसलिए यह विनाशकारी नहीं होना चाहिए।' पिछले साल नवंबर महीने में इंडोनेशिया के पश्चिम जावा प्रांत में आए भूकंप में 300 लोगों की मौत हो गई थी जबकि हजारों लोग घायल हुए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी।