Earthquake Killed Many People in Pakistan and Afghanistan

भूकंप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इतने लोगों की मौत; भारत में भी लगे जोरदार झटके, दशहत में आए लोग, मगर नुकसान नहीं

 Earthquake Killed Many People in Pakistan and Afghanistan

Earthquake Killed Many People in Pakistan and Afghanistan

Earthquake Killed Many People in Pakistan and Afghanistan: पिछले कुछ दिनों में भूकंप से कई बार धरती हिल चुकी है। जहां मंगलवार रात फिर से ऐसा ही हुआ। रात सवा 10 बजे के आसपास भारत से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक जोरदार भूकंप आया और लोगों द्वारा तेज झटके महसूस किए गए। लोग दहशत में आकर अपने-अपने घरों से बाहर खुली जगहों पर आ गए। खासकर फ्लैट्स में रहने वाले लोग ज्यादा हड़बड़ाहट में देखे गए। कई मंजिलो के इन फ्लैट्स से लोग अफरा-तफरी के साथ नीचे को भागे और बिल्डिंग से दूर बाहर आकर खड़े हो गए।

लोगों को देखकर उनके डर का एहसास साफ-साफ हो रहा था। हालांकि, भारत में भूकंप से कोई माली या जानी नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप ने लोगों की जान ले ली है। यहां माली नुकसान भी हुआ है। आपको बतादें कि, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र हिंदु कुश रिजीन रहा।

पकिस्तान में भूकंप से 11 लोगों की मौत, अफगानिस्तान में 3 की मौत

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में भूकंप आने से यहां अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। पहले 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। यानि पाकिस्तान में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ये मौतें पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर प्रांत में हुईं हैं। वहीं पाकिस्तान में भूकंप की घटना में 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा अगर अफगानिस्तान में आए भूकंप की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां मरने वालों की संख्या अबतक 3 है। यानि अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक तीन लोगों की मौत हुई हुई है। जबकि 44 के लगभग लोग घायल बताए जा रहे हैं।

भारत के किन-किन इलाकों में महसूस हुए झटके

रिपोर्ट्स के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यानि दिल्ली, नोएडा, गाजियबाद, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड के अनेक स्थान और जम्मू-कश्मीर तक लोगों ने भूकंप के जबरदस्त झटकों को महसूस किया।

क्यों आता है भूकंप?

बताया जाता है कि, धरती की अंदरूनी संरचना में टैक्‍टोनिक प्लेट्स (सरल भाषा में चट्टानें) मौजूद हैं। ये प्लेट्स लगातार हलचल करती रहती हैं। इस बीच जब यह इधर से उधर खिसकती हैं, टकराती हैं या टूटती हैं तो फिर तेज एनर्जी निकलती है और इससे धरती में कंपन पैदा होता है और इसे ही भूकंप कहते हैं। यानि धरती ऊपर से जितनी शांत है उतनी इसकी अंदरूनी सतह में हलचल चल रही है।

भूकंप आने पर क्या करें?

भूकंप आने के दौरान अगर आप घर या फ्लैट में हैं तो कोशिश करें कि खुली जगह पर आ जाएं। खासकर फ्लैट में मौजूद लोग जल्द से जल्द बाहर जरूर निकलें। क्योंकि फ्लैट की इमारतें काफी ऊंची होती हैं। ऐसे में इनके गिरने का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं भूकंप के चलते यदि आप बाहर खुली जगह पर आते हैं तो यहां भी आप यह सुनिक्षित करें कि आप किसी बिल्डिंग, पेड़ और बिजली के तारों या खम्भों के नजदीक तो नहीं है। इनसे दूरी बनाकर रखें। आप बिलकुल खाली जमीन को तलाश कर वहां पहुंच जाएं।