मुबारकपुर रेलवे अंडरपाथ में उड़ रही मिट्टी के कारण ट्रक तले कुचला राहगीर
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

मुबारकपुर रेलवे अंडरपाथ में उड़ रही मिट्टी के कारण ट्रक तले कुचला राहगीर

मुबारकपुर रेलवे अंडरपाथ में उड़ रही मिट्टी के कारण ट्रक तले कुचला राहगीर

मुबारकपुर रेलवे अंडरपाथ में उड़ रही मिट्टी के कारण ट्रक तले कुचला राहगीर

सफाई ना होने के कारण लोगों में प्रशासन प्रति रोष

डेराबस्सी, 

डेराबस्सी नगर कौंसिल के अंतर्गत पड़ते गाँव मुबारकपुर से त्रिवेदी कैंप को जाने वाले अंडरपास में एक नौजवान की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे विभाग की तरफ से बनाया अंडरपास लोगों के लिए सुविधा देने की बजाय लोगों के लिए असुविधा बनता जा रहा है। इस अंडर पास की सफ़ाई न होने के कारण उड़ती मिट्टी की धूल कारण वाहन चालकों को आगे दिखाई नहीं देता जिस के साथ यहाँ दो पहिया वाहन और पैदल जाने वाले लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। आज वाली घटना के बाद में फ़िलहाल मृतक के शव को डेराबस्सी सिविल अस्पताल में पहचान के लिए रखवाया गया है।
मिली जानकारी मुताबिक उक्त नौजवान पैदल  करीब साढ़े 8 बजे अंडरपास में से गुज़र रहा था। राहगीरों मुताबिक अंडरपाथ में मिट्टी की धूल होने के कारण अनजान ट्रक उस के ऊपर से गुज़र गया जिस से उस के शरीर का बीच वाला हिस्सा बुरी तरह कुचला गया। मामले के केस अफ़सर सुहैल ख़ान ने बताया कि मृतक देखने से प्रवासी लगता है जिस की उम्र करीब 20 से 25 साल है। लोगों मुताबिक यह नौजवान त्रिवेदी कैंप में घूमता नज़र आया था। उधर इस दर्दनाक घटना बाद में मुबारकपुर निवासियों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने रेलवे विभाग और सरकार ख़िलाफ़ भारी रोष ज़ाहिर करते कहा कि सरकार की लापरवाही कारण यहाँ लगातार मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। जिस की तरफ सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सरकार से माँग की कि इस अंडर पाथ की रिपेयर करवा कर सही तरीके से सफ़ाई करवाई जाये जिससे लोगों के लिए यह वरदान साबित हो सके। 
 
इस सम्बन्धी हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि वह पुलिस की टीम को ले कर यह रास्ता टेम्प्रेरी बंद करवाने के बाद नगर कौंसिल की टीम से सफ़ाई करवाएंगे जिससे लोगों की जान माल की सुरक्षा की जा सके। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि यह अंडर पास रेलवे विभाग के अधिकार क्षेत्र में है परन्तु फिर भी हादसों को रोकने के लिए इस और कार्रवाई करेंगे।