Due to the possibility of cloudburst and landslide, do not do unnecessary travel, advisory issued by the police

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: बादल फटने और भूस्‍खलन की संभावना के कारण अनावश्‍यक यात्रा न करें

Due to the possibility of cloudburst and landslide, do not do unnecessary travel, advisory issued by the police

Due to the possibility of cloudburst and landslide, do not do unnecessary travel, advisory issued by

शिमला:मौसम विभाग द्वारा आगामी सात दिनों के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में भारी वर्षा, बादल फटने और भूस्खलन की संभावनाओं को लेकर प्रदेश पुलिस ने पर्यटकों के साथ आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि बादल फटने और भूस्खलन के कारण प्रदेश में दुर्घटना की संभावना है। ऐसे में बहुमूल्य जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके साथ ही कहीं पर जाने से पूर्व वहां की स्थिति और प्रशासन की सलाह का पालन करने को कहा गया है।

ये है एडवाइजरी

-भारी बारिश की आशंका को देखते हुए जनता को इससे बचने की सलाह दी जाती है अनावश्यक यात्रा न करें और मौसम की स्थिति का पता लगाएं

-नदियों व नालों से सटे शिविर व स्थलों पर जाने से बचें और भूस्खलन संभावित क्षेत्र में टेंट आदि न लगाएं-अपने निवास स्थान और उसके आस-पास सभी आवश्यक सावधानियां बरतें

-बरसात के मौसम में किसी भी जल क्रीड़ा राफ्टिंग व अन्य गतिविधियों आदि में शामिल होने से बचें

-यात्रियों और आम जनता को सलाह दी जाती है नदी के किनारे और भूस्खलन की संभावना वाले क्षेत्रों में जाने से बचें

-सार्वजनिक परिवहनकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी से वाहन चलाएं और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अनावश्यक न रूकें-बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए, जल स्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ सकता है बांध स्थलों से पानी किसी भी समय छोड़ा जा सकता है।

-किसी भी संकट की स्थिति में आपातकालीन नंबर 112 या 1077 डायल करें और संपर्क करें