शिमला में पेयजल आपूर्ति बाधित,3 दिन बाद भी सामान्य से कम मिल पा रहा पानी
- By Arun --
- Tuesday, 27 Jun, 2023

Drinking water supply disrupted in Shimla, even after 3 days water is getting less than normal
शिमला:भारी बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से नुकसान की खबरें लगातार सामने आ रही है। वही गिरि और गुम्मा पानी परियोजनाओं में गाद आने से राजधानी शिमला शहर में पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है हालांकि पानी की आपूर्ति का काम देख रही शिमला जल प्रबंधन कंपनी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है। बावजूद इसके अभी तक सामान्य से कम पानी ही शहर को उपलब्ध हो पाया है। अगले कल से शहर में पानी की सामान्य आपूर्ति होने की उम्मीद है।
मामले पर नगर निगम शिमला उपमहापौर उमा कौशल ने बताया कि भारी बारिश के चलते पानी की परियोजनाओं में गाद जम जाने से शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है, गाद हटाने का काम जारी है। उप महापौर ने माना कि अभी एसजेपीएनएल के पास गाद हटाने के लिए कोई उन्नत तकनीक नहीं है ,ऐसे में गाद हटाने में ज्यादा वक्त लग रहा है। उप महापौर ने बताया कि आज मंगलवार को भी केवल 30 एमएलडी पानी ही शहर को मिल पाया जो सामान्य से कम है जबकि सामान्य तौर पर शहर को लगभग 45 एमएलडी के आसपास पानी की आवश्यकता रहती है। अगले कल से शिमला शहर में पानी की सामान्य आपूर्ति होने की उम्मीद है। टैंकर के माध्यम से भी वार्डो में पानी की आपूर्ति की जा रही है।