दर्शकों पर चढ़ा 'ड्रीम गर्ल 2' का खुमार, आयुष्मान की फिल्म ने दूसरे दिन कर दिया कमाल, जानें कलेक्शन

दर्शकों पर चढ़ा 'ड्रीम गर्ल 2' का खुमार, आयुष्मान की फिल्म ने दूसरे दिन कर दिया कमाल, जानें कलेक्शन

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 2

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 2

Dream Girl 2 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना हमेशा अपनी फिल्मों से फैंस को एक मैसेज देते हैं. खास बात यह है कि आयुष्मान की हर एक फिल्म को लोगों का प्यार मिलता हैं. भले ही एक्टर कम फिल्में करते हो लेकिन जब भी वह कोई फिल्म में नजर आते हैं अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में उतर जाते हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर दिखा पूजा का जलवा (Pooja shows at the box office)

अभिनेता की लेटेस्ट फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की पूजा ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है और इसी के साथ फिल्म की शुरुआत भी अच्छी रही है. वहीं अब 'ड्रीम गर्ल 2' की रिलीज के पहले दिन की कमाई भी काफी अच्छी रही थीं. इस फिल्म ने रिलीज डेट पर 10 करोड़ 69 लाख रुपये का बिजनेस किया. आज शनिवार यानी दूसरे दिन भी आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.  

दूसरे दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म ने की इतनी कमाई (Ayushmann Khurrana's film earned this much on the second day)

आंकड़ों के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 दूसरे दिन भारत में 13 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये है और Sacnilk द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपये 69 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है. 

इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस मिक्स्ड रिव्यू मिला है. आयुष्मान की यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की सीक्वल है. ड्रीम गर्ल 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.

बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 की कहानी शुरु होती है जब मथुरा का एक छोटे शहर का लड़का, करम, अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है, जिसने लगभग सभी से पैसे उधार लिए हैं. दूसरी ओर, वह परी से बेहद प्यार करता है, इसके बाद करम पूजा बनकर सामने आता है. तब जो ड्रामा शुरू होता है वो हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देता है.

यह पढ़ें:

मराठी एक्टर मिलिंद सफई का 53 साल की उम्र में निधन, कैंसर ने छीन लिया टिमटिमाता सितारा

संजय लीला भंसाली की गंगूबाई ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 5 कैटेगरी में जीते अवॉर्ड

69th National Film Awards 2023: 'सरदार उधम' फिल्म ने जीते 5 अवार्ड, विक्की कौशल ने जताई खुशी; 'सदा आभारी'