मॉनसून के दौरान बाढ़ प्रबंधन को लेकर की जा रही तैयारियों की फरीदाबाद व गुरुग्राम के मंडलायुक्त ने की समीक्षा
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

मॉनसून के दौरान बाढ़ प्रबंधन को लेकर की जा रही तैयारियों की फरीदाबाद व गुरुग्राम के मंडलायुक्त ने की समीक्षा

Flood Management during Monsoon

Flood Management during Monsoon

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ : Flood Management during Monsoon: मॉनसून के समय दक्षिण हरियाणा के चिन्हित क्षेत्रों में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में फरीदाबाद के मंडलायुक्त संजय जून व गुरुग्राम के मंडलायुक्त रमेश चंद्र बीढांन की अध्यक्षता में गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों मंडलायुक्त ने जिलावार बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

मंडलायुक्त संजय जून ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दक्षिण हरियाणा में मॉनसून के समय भारी बारिश से कई इलाके बेहद प्रभावित हो जाते हैं। खासकर अरावली के नजदीक लगते क्षेत्रों में बारिश के पानी की निकासी के लिए सिंचाई विभाग अपनी सभी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा उत्पन्न न हो, इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियाँ पूरी कर लें।

मंडलायुक्त रमेश चंद्र बीढांन ने बैठक में सभी मुख्य विभागों के अधिकारियों को जोड़कर आपदा प्रबंधन के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान समय पर हो सके और संबंधित अधिकारी समय-सीमा में कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी गत वर्षों के मॉनसून के अनुभवों के आधार पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर यह सुनिश्चित करें कि वहां उचित क्षमता के जल निकासी के पंप इंस्टॉल किए जाएं।

समीक्षा बैठक में फरीदाबाद के डीसी विक्रम यादव(वीसी द्वारा),गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार, रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा, महेंद्रगढ़ के डीसी डॉ  विवेक भारती(वीसी द्वारा), नूंह के डीसी विश्राम मीणा व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

*फरीदाबाद में औद्योगिक इकाइयों की जांच करें संबंधित विभाग, यमुना में नही गिरना चाहिए वेस्ट वाटर : श्री संजय जून, मंडलायुक्त फरीदाबाद 

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ
बैठक में फरीदाबाद के मंडलायुक्त संजय जून ने फरीदाबाद के सिंचाई विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि फरीदाबाद में यमुना नदी में सीवेज का पानी या प्रदूषित नाला नहीं गिरना चाहिए। उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई हम सभी की सामुहिक व नैतिक जिम्मेदारी है। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक अभियान के तहत सभी औद्योगिक इकाइयों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वेस्ट वाटर के ट्रीटमेंट के लिए उन्होंने जो ईटीपी लगाए हैं, वे चालू हालत में या नहीं। जांच के दौरान किसी औद्योगिक इकाई में नियमों का उलंघन मिले तो उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए।