एचटेट परीक्षा में हुई धांधली की जांच को लेकर बोले दिग्विजय: आखिर क्यों जांच नहीं करवा रहे सीएम?
- By Gaurav --
- Tuesday, 25 Nov, 2025
Digvijay Singh on the investigation into the rigging in the HTET exam:
Digvijay Singh Yadav on the investigation into the rigging in the HTET exam: जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एचटेट परीक्षा में हुई धांधली का मुद्दा एक बार फिर से उठाया है और मामले की गंभीरता से उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। दिग्विजय ने कहा कि आज प्रदेश का युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।
वहीं पारदर्शिता का झूठा ढोंग करने वाली भाजपा सरकार के नाक के नीचे एचटेट परीक्षा पर बड़े गंभीर सवाल उठे है और प्रदेश के मुख्यमंत्री इस मामले की जांच करवाने की बजाय चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। दिग्विजय ने स्पष्ट कहा कि अगर सरकार खुद को इतना ही पारदर्शी मानती है तो इस मामले की जांच क्यूं नहीं करवा रही है ? मंगलवार को वे भिवानी में पत्रकारों से रूबरू थे।
पत्रकारों के सवाल "इनेलो नेता द्वारा एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी को जूते मारने के आरोप का वायरल वीडियो" के जवाब में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह बेहद गंभीर आरोप है। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ अगर ऐसा हुआ है तो यह बहुत सोचने वाली बात है। दिग्विजय ने कहा कि जिनकी ऐसी सोच रही थी और हैं, उन्हें इन आरोपों का जवाब देना चाहिए।
इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों को पार्टी के जुलाना स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण दिया और कहा कि जेजेपी अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि भिवानी से स्थापना दिवस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि जेजेपी के कार्यकर्ता संघर्षी है और वे हमारे लिए कोहिनूर के समान है।