धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ इसलिए पहुंचे अस्पताल, ICU में भर्ती एक्टर की सनी-बॉबी कर रहे देखभाल

धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही थी तकलीफ इसलिए पहुंचे अस्पताल, ICU में भर्ती एक्टर की सनी-बॉबी कर रहे देखभाल

Dharmendra Health Update

Dharmendra Health Update

Dharmendra Health Update: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से सभी चिंतित हो गए थे, लेकिन अब खबर है कि उनकी हालत ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. शुक्रवार की रात धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी केअनुसार धर्मेंद्र सांस फूलने की शिकायत के चलते अस्पताल पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था.

अस्पताल के स्टाफ सदस्य ने यह भी स्पष्ट किया कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और कहा, “नहीं, अभी चिंता की कोई बात नहीं है. वह स्थिर हैं. उनके पैरामीटर ठीक हैं – हार्ट स्पीड 70 है, रक्तचाप 140 से 80 है.” धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें शुक्रवार शाम को सुर्खियों में आनी शुरू हुई थीं.

धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर किए गए कई दावे

हालांकि फिर ये भी दावा किया गया था कि धर्मेंद्र को कुछ नहीं हुआ है, वह बिल्कुल ठीक हैं. बस अपने रूटीन चेकअप के लिए वह अस्पताल पहुंचे थे. जिसे बाद एक मीडिया हाउस ने दावा किया कि धर्मेंद्र पिछवे 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें, इस साल की शुरुआत में धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी हुई थी. आंख पर पट्टी बांधकर अस्पताल से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ था.

अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है…

इसके बाद धर्मेंद्र ने अपने चाहने वालों से कहा, “मैं मजबूत हूं. अभी भी धर्मेंद्र में बहुत दम है. अभी भी जान रखता हूं. मेरी आंख, आई ग्राफ्ट (कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन) हो गई है. मैं मजबूत हूं. मेरे दर्शकों और मेरे फैन्स, आपको प्यार.” दिग्गज एक्टर 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले हैं. वह जल्द ही फिल्म “इक्कीस” में नज़र आएंगे. अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत स्टारर यह अपकमिंग फिल्म युद्ध ड्रामा पर बेस्ड है. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से धर्मेंद्र बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.