धामी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, BKTC के लिए नई गाइडलाइन जारी, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में भी बड़ा बदलाव

धामी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, BKTC के लिए नई गाइडलाइन जारी, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में भी बड़ा बदलाव

Uttarakhand Cabinet Meeting

Uttarakhand Cabinet Meeting

Uttarakhand Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. बैठक में समान नागरिक संहिता के अब तक के कार्यों को सामने रखा गया.  इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता के तहत समिति द्वारा अब तक लिए गए फैसलों को मंजूरी दे दी है.

भू कानून को लेकर 24 दिसंबर को होनी है विशाल रैली

वहीं, सीएम के आदेश के बाद भू कानून समिति द्वारा भूकानून पर विस्तृत परीक्षण के लिए प्रारूप समिति का गठन किया गया है. इस समिति की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी करेंगे. समिति में प्रमुख सचिव और सचिव पद के अधिकारी भी सदस्य होंगे. भू कानून को लेकर देहरादून में 24 दिसम्बर को एक विशाल रैली होनी है जिसे लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में लगातार चर्चा जारी है.

धामी कैबिनेट की बैठक में जो खास निर्णय लिए गए हैं, वे बिंदुवार यहां शामिल हैं. 

1. परिवहन विभाग में मृतक आश्रितों के पदों की भर्ती का बैन हटाया 

2. आवास विभाग में भवन निर्माण और विकास निधि में नदी नालों से 50 मीटर की दूरी  हटाकर नालों को 5 मीटर किया गया 

3. गृह विभाग में सामान नागरिक संहिता के आदेशों में हुआ अनुमोदन और गृह विभाग में राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस के लिए 327 नए पदों की स्वीकृति. इसमें कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर सहित सभी पद होंगे शामिल

4. वित्त विभाग में कर्मचारी समूह बीमा योजना के तहत लिए जाने वाले धन को बढ़ाने का हुआ निर्णय  

5. समस्त राज्य में सभी योग भवन का निर्माण करेगी सिला 

6. 1 महीने में 8 रुपये प्रति किलो आयोडीन युक्त नमक APL धारकों से नीचे वाले परिवारों को दिया जाएगा. 

7. पशुपालन विभाग में आउटसोर्स से 9 पदों क़ी मिली स्वीकृति. पशुपालन विभाग में प्रत्येक ब्लॉक में एक मोबाइल वैन चलाने को मिली मंज़ूरी , अब तक 60 वैन केंद्र से हुई थी मंज़ूर, प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल वैन चलाने के लिए राज्य सरकार करेगी खर्चा वहन 

8. सीनियर रेसिडेंसी को मेडिकल कॉलेज में 1 साल क़ि जगह 2 साल किया गया 

9. बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में भर्ती के लिए नियमावली स्वीकृत 

10. मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत 2 प्रेग्नेंसी पर महालक्ष्मी किट स्वीकृत, पहले केवल बालिकाओं के लिए दी जाती थी किट 

11. UPSC और आर्म्ड फोर्स् में pre एग्जाम क्लियर करने पर 50 हज़ार क़ी जगह 1 लाख  क़ी धनराशि स्वीकृत 

12. ऋषिकेश करंप्रयाग रेलवे लाइन के तहत रेलवे स्टेशन के 400 मीटर का मास्टरप्लेन बनाया जायेगा, 1 साल तक रोका जायेगा निर्माण कार्य , बेहतर टाउनशिप बनाने की ओर सरकार का कदम

यह पढ़ें:

सीएम धामी ने 12 रैट माइनर्स को किया सम्मानित, कहा रेस्क्यू ऑपरेशन में इनका बहुत बड़ा योगदान

प्राथमिक शिक्षा भर्ती में शामिल युवाओं को झटका, हाईकोर्ट नैनीताल ने बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थियों को ठहराया अयोग्य

पहले की वन कर्मियों से अभद्रता, इसके बाद अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली को जबरन छुड़ा ले गए हमलावर