DGP honored the police team

दुष्कर्म के आरोपी को सजा दिलाने वाली टीम को डीजीपी ने किया सम्मानित

Chandiigarh-Police-DGP

DGP honored the team that punished the accused of rape

अर्थ प्रकाश/रंजीत शम्मी 

DGP honored the team that punished the accused of rape : चंडीगढ़। दुष्कर्म के मामले में आरोपी को सजा दिलाने वाली थाना सारंगपुर पुलिस टीम को वीरवार यूटी पुलिस मुख्यालय सेक्टर 9 में डीजीपी ने सम्मानित किया है। अदालत द्वारा आरोपी प्रकाश को सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आजीवन करावास (मरते दम तक जेल मे रहने ) की सजा सुनाई गई। डीजीपी ने सारंगपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार, एसआई सुंदरी, एसआई मोहन, सीनियर कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मंदीप और लेडी कांस्टैबल अमनदीप कौर को नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया है।

डीजीपी ने सम्मानित होने वाले पुलिस जवानों को इसी तरह बेहतर काम करने के लिए कहा है। सारंगपुर थाना पुलिस ने 9 अगस्त 2022 को दोषी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 376, 366, 376एबी और प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन सेक्सुअल ऑफिसेज (पॉक्सो) एक्ट 2012 के तहत केस दर्ज किया था। बच्ची बेहद गरीब परिवार से है। घटना वाले दिन वह अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। तभी आरोपी आया और बच्ची को बातों में उलझाकर जंगल की तरफ ले गया। वहां उसने बच्ची के साथ दष्कर्म किया। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हैं।

सारंगपुर थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में सीनियर कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल मंदीप ने आरोपी प्रकाश को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा अक्टूबर 2022 में जांच पूरी कर चार्जशीट फाइल कर दी थी। इस केस में 24 गवाह थे। और कोर्ट ने महज दो महीने में ही सभी गवाहों के बयान करवाकर केस को खत्म कर दिया। और स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज की अदालत ने आरोपी प्रकाश को आजीवन करावास की सजा दी थी।