चार घरों से मिला डेंगू का लारवा, कटा चालान

चार घरों से मिला डेंगू का लारवा, कटा चालान

चार घरों से मिला डेंगू का लारवा

चार घरों से मिला डेंगू का लारवा, कटा चालान

मोहाली। नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि शहरवासियों को डेंगू समेत अन्य बीमारियों से बचाने के लिए नगर काउंसिल खरड़ द्वारा शहर के सभी वार्डों में शेड्यूल अनुसार फॉगिंग करवाई जा रही है। इसके अलावा शहरवासियों को जागरूक करने के उद्ेश्य से घर घर में पैंफलेट बांटे जा रहे हैं। शहर में सेहत विभाग व खरड़ नगर काउंसिल द्वारा एक संयुक्त टीम बना कर डेंगू की ब्रीडिंग चैक की जा रही है। बुधवार को इस टीम द्वारा 56 घरों का सर्वे किया गया है और इस दौरान 231 कंटेनर चैक किए गए और चार घरों में डेंगू का लारवा पाया गया और तीन घरों के चालान काटे गए। उन्होंने नगर काउंसिल की ओर अपील करते हुए कहा कि फॉगिंग के दौरान घरों के दरवाजे व खिड़कियां खुली रखीं जाए और खाने पीने की वस्तुओं को ढक कर रखा जाए। इस अवसर पर रजनीश सूद,बलबीर सिंह ढाका, हरदर्शनजीत सिंह खटड़ा, अवतार सिंह, हरप्रीत सिंह नगर कौंसिल खरड़ तथा स्वास्थय विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।