Kejriwal Order From Jail- जेल से CM केजरीवाल का एक और सरकारी आदेश; अब दिल्ली के इस विभाग को खड़काया

जेल से CM केजरीवाल का एक और सरकारी आदेश; अब दिल्ली के इस विभाग को खड़काया, 2 दिन पहले जल विभाग को दे चुके ऑर्डर

Delhi CM Arvind Kejriwal Another Order From Jail For Health Department

Delhi CM Arvind Kejriwal Another Order From Jail For Health Department

Kejriwal Order From Jail: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार कर लिया था। अब 28 मार्च तक केजरीवाल को ईडी ने रिमांड पर ले रखा है। वहीं दूसरी ओर सीएम केजरीवाल ने ईडी की रिमांड पर रहते हुए जेल से ही दिल्ली की सरकार चलानी शुरू कर दी है। केजरीवाल ने जेल से अब एक और सरकारी आदेश जारी किया है। इस बार यह आदेश दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग को लेकर है। अपने आदेश में केजरीवाल ने सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता जाहिर की है। केजरीवाल के आदेश को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि, सीएम केजरीवाल ईडी की रिमांड पर रहते हुए भी दिल्ली के लोगों के लिए चिंतित हैं। वह दिल्ली के मध्यम और खासकर गरीब लोगों को मिलने वाली सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि, केजरीवाल को चिंता है कि कहीं उनके जेल जाने से सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाओं और मुफ्त टेस्टों की सुविधा की परेशानी तो लोगों को नहीं हो रही।

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि, CM केजरीवाल को जानकारी मिली है कि मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले मुफ्त टेस्टों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया है। सौरभ ने कहा कि, मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके CM जेल में हैं, लेकिन वे केवल आपके बारे में सोच रहे हैं।

2 दिन पहले जल विभाग को दे चुके ऑर्डर

केजरीवाल ने 2 दिन पहले रविवार को दिल्ली के जल विभाग और संबन्धित मंत्री को लिखित में एक नोट के जरिए आदेश जारी किया था। केजरीवाल का जेल से जारी किया गया यह पहला सरकारी आदेश था। अपने आदेश में केजरीवाल ने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी से कहा था कि, दिल्ली में कहीं भी लोगों के लिए पानी की कमी न होने दी जाए। जहां भी पानी की कमी हो रही है। वहां फौरन टैंकरों का इंतजाम करें। केजरीवाल ने कहा कि गर्मी अब पास है, ऐसे में पानी की समस्या लोगों को न आए। इसके लिए समुचित इंतजाम हों। केजरीवाल ने सीवरेज व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा।

मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी

रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री आतिशी ने केजरीवाल के जेल से आए इस आदेश की जानकारी दी थी। आतिशी ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की रिमांड में होते हुए, बतौर जल मंत्री मुझे आदेश दिया है कि दिल्ली वालों को हो रही पानी और सीवर की समस्याओं का तुरंत समाधान हो, और गर्मियों में पर्याप्त पानी के टैंकरों का इंतज़ाम किया जाये।

आतिशी का कहना था कि जब मैंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह आदेश पढ़ा तो मेरी आँखों में आँसू आ गए। मैंने सोचा कि केजरीवाल कैसे व्यक्ति हैं, जो इतनी विपरीत परिस्थिति में अपने बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे है। अरविंद केजरीवाल अपने आप को सिर्फ़ दिल्ली वालों का मुख्यमंत्री नहीं मानते, वो हर दिल्ली वाले को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। केजरीवाल जिस तरह से अपने परिवार को चलाते हैं। उन्होने उसी तरह पूरी दिल्ली को चलाया है। इसलिए तो एक बेटा, एक बड़ा भाई होने के नाते, उन्हें हिरासत में भी 24 घंटे अपने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के परिवार की चिंता सता रही है। वो दिल्ली वालों के बारे में ही सोच रहे हैं।

आतिशी ने केजरीवाल के आदेश का नोट पढ़ा

आतिशी ने केजरीवाल के उस आदेश का नोट भी पढ़ा था। जिसमें केजरीवाल ने लिखा था- मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवरेज संबंधी समस्याएँ हो रहीं हैं, इसे लेकर मैं चिंतित हूं, चूंकि मैं जेल में हूं इस वजह से लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। गर्मी भी आ रही है। जहां पानी की कमी हो, वहां उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम कीजिए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर उप-राज्यपाल महोदय का भी सहयोग लें।  

केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को बताया अवैध

ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। शनिवार शाम को केजरीवाल के वकील ने ED की गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि, केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनकी रिमांड दोनों अवैध हैं। केजरीवाल रिहाई के हकदार हैं। वहीं याचिका में 24 मार्च तक तत्काल सुनवाई की मांग की गई।

हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी और रिमांड के मामले पर अर्जेंट सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि होली की छुट्टी है। बुधवार (27 मार्च) को कोर्ट खुलने पर ही केस की सुनवाई होगी। बता दें कि वर्तमान में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी जेल में हैं। दोनों को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया है।