दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज-2 लिवर कैंसर, पोस्ट शेयर कर बोलीं- मेरे लिए दुआ करें
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

दीपिका कक्कड़ को हुआ स्टेज-2 लिवर कैंसर, पोस्ट शेयर कर बोलीं- मेरे लिए दुआ करें

Dipika Kakar Stage 2 Liver Cancer

Dipika Kakar Stage 2 Liver Cancer

हैदराबाद: Dipika Kakar Stage 2 Liver Cancer: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर हो गया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है. ससुराल सिमर का स्टार ने इस महीने की शुरुआत में पेट दर्द की शिकायत की थी. उनके पति और शो के को-एक्टर शोएब इब्राहिम ने 15 मई को कहा कि दीपिका को लिवर में 'टेनिस बॉल के आकार' का ट्यूमर है और उन्हें यह पता करना था कि यह कैंसर है या नहीं. अब अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में दीपिका ने अपने फैंस को इसके बारे में बताया.

दीपिका ने फैंस संग बांटा दर्द

मंगलवार (28 मई) को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने कैंसर के खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे पेट दर्द ने उनके जीवन की दिशा बदल दी. दीपिका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे इस सिचुएशन का सामना पॉजीटिविटी के साथ करेंगी. दीपिका ने फैंस से कहा कि वे उनके लिए प्रार्थना करें.

पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी कठिन रहे हैं... पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के लिए अस्पताल जाना... और फिर पता चला कि लीवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है और फिर पता चला कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का (कैंसर) है'. उन्होंने आगे कहा, 'मैं पूरी तरह से पॉजीटिव हूं और मजबूत से इसका सामना करूंगी. इंशाअल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है तथा आप सभी से मिल रहे प्यार और प्रार्थनाओं के साथ मैं इस मुश्किल घड़ी से भी बाहर निकल जाऊंगी. ईशाअल्लाह. मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना! ढेर सारा प्यार, दीपिका'.

शोएब, जो अपने YouTube व्लॉग पर फैंस के साथ अपनी डे टू डे लाइफ शेयर करते हैं उन्होंने भी दीपिका का हेल्थ अपडेट शेयर किया. उन्होंने अपने दो साल के बेटे रूहान के बारे में बात करते हुए काह कि जब उसने इस बारे में सुना तो बहुत समझदारी के साथ व्यवहार किया. दीपिका भी इस व्लॉग में शोएब के साथ थी. उन्होंने कहा कि कैसे रूहान समझ गया कि उसकी मां की तबीयत ठीक नहीं है.

दीपिका को पिछली बार सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया के पहले सीजन में देखा गया था. इस रियलिटी शो के साथ वे 5 साल बाद रियलिटी शो में वापसी कर रही हैं. दीपिका काकर और शोएब इब्राहिम की शादी फरवरी 2018 में भोपाल में हुई थी.