गर्मियों में शिमला का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए टॉय ट्रेन चलाने का फैसला

गर्मियों में शिमला का आनंद लेने के इच्छुक सैलानियों के लिए टॉय ट्रेन चलाने का फैसला

Run toy train for tourists

Run toy train for tourists

कालका।(जग्गी): Run toy train for tourists: उत्तर रेलवे अंबाला डिवीजन ने कालका - शिमला रेल मार्ग पर समर स्पेशल टॉय ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसका संचालन शुक्रवार से ही किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हॉलीडे स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलेगी और जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। गर्मीयों के मौसम में शिमला पहुंचने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में सैलानी टॉय ट्रेन के सफर का आनंद लेने के लिए कालका रेलवे स्टेशन का रुख करते हैं। इसी कारण रेलवे ने यह समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

यह ट्रेन कालका से सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर शिमला के लिए चलेगी और दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 
इसी तरह शाम को 4 बजकर 50 मिनट पर शिमला से चल कर रात 9 बजकर 40 मिनट कालका पहुंचेगी। इस ट्रेन के अंदर 7 कोच होंगे। बुकिंग ऑनलाइन और रिजर्वेशन काउंटर से की जा सकेगी।

( समर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार से कालका शिमला के बीच चलाई जा रही है। इस ट्रेन का संचालन 15 जुलाई 2024 तक किया जाएगा। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और रिजर्वेशन काउंटर से की जा सकेगी।