गंगोत्री धाम कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय, अगले 6 महीने यहां होगी पूजा

गंगोत्री धाम कपाट बंद होने की तिथि और शुभ मुहूर्त तय, अगले 6 महीने यहां होगी पूजा

Gangotri Dham Kapat Closure Date Announced

Gangotri Dham Kapat Closure Date Announced

Gangotri Dham Kapat Closure Date Announced: शारदीय नवरात्र के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त तय किया गया। गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए 14 नवंबर को अन्नकूट के पावन पर्व पर अभिजीत मुहूर्त की शुभ बेला पर 11 बजकर 45 मिनट पर बंद किए जाएंगे। उधर, यमुनोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद किए जाएंगे, जिसका समय विजयदशमी पर्व के दिन तय होगा।

बता दें कि हर साल शारदीय नवरात्र के पहले दिन गंगोत्री मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहित धाम के कपाट बंद होने की तिथि व मुहूर्त निकालते हैं। श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि 14 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखीमठ मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी। रात्रि निवास भैरोघाटी स्थित देवी मंदिर में होगा। इसके अगले दिन 15 नवंबर को भाईदूज के पर्व पर मां गंगा की उत्सव डोली अपने मायके मुखबा मुखीमठ में पहुंचेगी। जहां मां गंगा का स्वागत एक बेटी की तरह गांव के ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा।

छह महीने यहां होगी पूजा

बताया कि शीतकाल के छह माह तक मां गंगा की पूजा मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होगी। पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम की कपाटबंदी का समय विजयदशमी के पर्व पर तय किया जाएगा।

दशहरा पर तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि

बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि  24 अक्तूबर को विजयादशमी के दिन तिथि व मुहूर्त तय होगी। वहीं, केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को भाई दूज के दिन बंद करने की परंपरा है। 

यह पढ़ें:

उत्तराखंड में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाईः देहरादून और ऋषिकेश में तीन बिल्डरों के ठिकानों पर छापे

उत्तराखंड में हेमकुंड साहिब के कपाट बंद, सिखों के पवित्र स्थल पर 2 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

हरिद्वार: अपने 6 माह के बच्चे की हत्या कर नहर में फेंकने वाली मां को आजीवन कारावास की सजा