हिदायत के बाद भी नहीं लिया हेयर कट तो स्कूल टीचर ने उठाई कैंची, काट डाले 10-12 बच्चों के बाल

हिदायत के बाद भी नहीं लिया हेयर कट तो स्कूल टीचर ने उठाई कैंची, काट डाले 10-12 बच्चों के बाल

Teacher Cuts Children's Hair

Teacher Cuts Children's Hair

नोएडा: Teacher Cuts Children's Hair: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक इंटरनेशनल स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. नोएडा के शांति इंटरनेशनल स्कूल में एक टीचर ने 10-12 बच्चों के बाल काट दिए. टीचर ने बच्चों के ये बाल बुधवार को स्कूल में अनुशाशनात्मक कार्रवाई करते हुए काटे हैं. बच्चों को इस तरह की सजा दिए जाने पर पैरेंट्स ने नाराजगी जताई है.

जिन बच्चों के बाल काटे गए पैरेंट्स ने गुरुवार को स्कूल पहुंच कर मैनेजमेंट से इस बात की शिकायत की है. साथ ही उन्होंने स्कूल के विरोध प्रदर्शन भी किया. स्कूल में बच्चों के बाल काटे जाने का मामला पुलिस में भी पहुंच गया है. पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए दोनों पक्षों के बीच किसी तरह निपटारा कराया है.

मैनेजमेंट ने टीचर को स्कूल से निकाला (The management removed the teacher from the school)

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी शक्ति सिंह ने बताया कि शांति इंटरनेशनल स्कूल नोएडा सेक्टर 168 में है. यहां की एक टीचर जिनका नाम सुषमा है. उन्होंने कुछ बच्चों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए थोड़े से सिर के बाल काट दिए. इसके बाद पैरेंट्स ने नाराजगी जताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

टीचर ने बच्चों के पैरेट्स से मांगी माफी (The teacher apologized to the parents of the children)

हालांकि, विवाद बढ़ता देख स्कूल मैनेजमेंट ने टीचर को स्कूल से निकाल दिया है. आरोपी टीचर ने पैरेंट्स से माफी भी मांगी है. इसके बाद स्कूल में यह विवाद शांत हुआ. साथ ही शक्ति सिंह ने बताया कि बच्चों के पैरेंट्स ने स्कूल के खिलाफ कोई कानून कार्रवाई करने से इंकार किया है.

वहीं, इस घटना के बाद से नोएडा के शांति इंटरनेशनल स्कूल की काफी आलोचना हो रही है. मैनेजमेंट ने आनन फानन में टीचर को स्कूल से निकाल कर किसी तरह मामला शांत कराया है. हालांकि, अभी भी पैरेंट्स ने आगे इस तरह की बच्चों के साथ घटना न हो इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट को सचेत किया है.

यह पढ़ें:

संभल में कार से तिरंगा झंडा उतारने को लेकर आप नेता की पुलिस से नोकझोंक, जबरन चालान काटने का आरोप

बरेली में सीओ के पेशकार ने दुष्कर्म पीड़िता के भाई से मांगी रिश्वत, एसएसपी ने किया निलंबित

राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर, CISF संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था