Current Descended In Handpump : हैंडपंप में उतरा करंट, महिला समेत दो की मौत- तीन गंभीर
BREAKING
'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के इस पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा, देखिए हरियाणा में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार; सोनीपत में पुलिस ने दबोचा, लोगों के सामने रौब झाड़ता घूम रहा था, शक होने पर कार्रवाई जालंधर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, जांच जारी 'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदु खुद अपनी कमियां सुधारें तिरुमाला लड्डू पर झूठ के लिए नायडू, पवन को भक्तों से माफी मांगनी चाहिए

हैंडपंप में उतरा करंट, महिला समेत दो की मौत- तीन गंभीर

Current Descended In Handpump

Current Descended In Handpump

चिलुआताल (गोरखपुर)। चिलुआताल थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बैजनाथपुर में गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे हैंडपंप में करंट उतरने की वजह से पानी लेने गई महिला चपेट में आ गई। उसे बचाने गई तीन अन्य महिलाएं भी झुलस गई। एक महिला को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन का इलाज जारी है।

चरगांवा ब्लॉक के ग्रामसभा बैजनाथपुर टोला औरहिया निवासी बरफी देवी (68) पत्नी स्व. जयनाथ गुरुवार को दिन में करीब 11 बजे पानी लेने हैंडपंप पर गई थीं। पाइप में करंट उतरने की वजह से वह चपेट में आकर गिर गईं। उन्हें बचाने गई बीना देवी पत्नी रमेश साहनी, कौशल्या पत्नी जयहिन्द साहनी और इसरावती पत्नी जीतन साहनी भी झुलस गई। घायल बरफी को परिवारीज मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीना, कौशल्या एवं इसरावती को गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

यह पढ़ें - गैरसैंण में विधानसभा सत्र करने के लिए जारी होना चाहिए कैलेंडर