जौनपुर डीएम ऑफिस में दंपती डीजल छिड़कर किया आत्महत्या का प्रयास, मच गया मौके पर हड़कंप

जौनपुर डीएम ऑफिस में दंपती डीजल छिड़कर किया आत्महत्या का प्रयास, मच गया मौके पर हड़कंप

Couple attempt to Sucide

Couple attempt to Sucide

जौनपुर। Couple attempt to Sucide: कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दफ्तर के सामने मंगलवार की सुबह दंपती ने आत्मदाह का प्रयास किया। आग लगाने से पूर्व सुरक्षा कर्मियों ने फुर्ती के साथ दंपती को दबाेच लिया। इस तरह से एक बड़ी घटना टल गई। जिलाधिकारी ने दंपती से पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी कर पुलिस अधीक्षक से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया।

यह है पूरा मामला

कलेक्ट्रेट परिसर में करीब 11.30 बजे उस समय सनसनी फैल गई जब जलालपुर के गयासपुर निवासी अमृत लाल व उसकी पत्नी रीता ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह के इरादे से अपने शरीर पर बोतल में लेकर आए डीजल को उड़ेल लिया। 

दंपती आग लगाने के लिए माचिस की तीली जलाने जा रहे थे कि आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ गई और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। उस समय जिलाधिकारी अनुज कुमार झा जन सुनवाई कर रहे थे। पता चलते ही बाहर आकर पीड़ित दंपती से पूछताछ की।

मुझे खेती करने से रोक रही पुलिस 

अमृत लाल ने बताया मेरे पिता ने अपनी पूरी जायदाद मेरे पुत्र के नाम वसीयत कर दी थी। उनके देहांत के बाद संपत्ति का मालिक मेरा पुत्र हो गया। मेरे भाई मार्कंडेय ने मुकदमा दायर कर दिया। न्यायालय ने मेरे पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद भी पुलिस मेरे भाई के दबाव में मुझे खेती करने से रोक रही है। 

मंगलवार को बबूल का पेड़ काटने के दौरान जलालपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने आकर उल्टे मुझे ही डांट-फटकार लगाई और कोई भी कार्य करने से रोक दिया। थाने से न्याय न मिलने पर ऐसा कदम उठाना पड़ा।

छानबीन में मामला भूमि विवाद का नहीं पाया गया। पूर्व में अमृत लाल ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था तो उसे कब्जा दिलाया गया था। आज दंपती आए और मिले भी नहीं। लगता है दंपती ने किसी के उकसावे में आकर बिना किसी पूर्व सूचना के कलेक्ट्रेट आकर आत्मदाह का प्रयास किया। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

-अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी।

मौके पर बुलाए गए थाना प्रभारी 

मौके पर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा, एएसपी (सिटी) बृजेश कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्त, शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा मय फोर्स पहुंच गए। 

जिलाधिकारी ने जलालपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को बुलवाया। दंपती के सामने उनसे पूछताछ की। एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को पूरे प्रकरण की जांच कराने का आदेश दिया।

यह पढ़ें:

सीएम धामी की घोषणा, 9400 पीआरडी जवानों को मिलेंगी दो मुफ्त वर्दी, मानदेय और भत्ता भी बढ़ाया

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह 'गांववासी' का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत, PM मोदी की शादी को लेकर युवाओं से खास अपील