Considering the constitution as a witness, the couple tied the knot, discussion in the whole area

संविधान को साक्षी मानकर परिणय सूत्र में बंधा जोड़ा, पूरे क्षेत्र में चर्चा

Considering the constitution as a witness, the couple tied the knot, discussion in the whole area

पांवटा साहिबहिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र की धमौन सालवाला गांव में एक युवा जोड़ा अनूठे तरीके से शादी के बंधन में बंधा। क्षेत्र के शिक्षक प्रवेश भारत और निशा ने एक नई पहल की है। इसमें बिना पंडित के संविधान को साक्षी मानकर विवाह की रस्में निभाई गईं। यह अनोखा विवाह समूचे जनपद में चर्चा का विषय बन गया है।

इस विवाह में बिना ब्राह्मण और बिना वैदिक मंत्रों के ही स्थानीय रीति रिवाजों को निभाया गया। स्थानीय निवासी भीम सिंह ने बताया कि दूल्हा प्रवेश भारत एक शिक्षित व सरकारी नौकरी कार्यरत युवा है। युवा का कहना है कि विवाह दो दिलों का मेल है।