घोसी में सपा की रिकॉर्ड जीत से कांग्रेस खुश, अजय राय बोले- I.N.D.I.A को जनता ने स्वीकारा

घोसी में सपा की रिकॉर्ड जीत से कांग्रेस खुश, अजय राय बोले- I.N.D.I.A को जनता ने स्वीकारा

Ghosi By Election Result

Ghosi By Election Result

लखनऊ। Ghosi By Election Result: घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा को मिली जीत से कांग्रेस भी कम उत्साहित नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को मिली जीत पर खुशी जताई है। कहा कि यह जीत विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए की जीत है।

राय ने उम्मीद जताई कि घोसी उपचुनाव में सपा की जीत के आने वाले लोकसभा चुनाव में और सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। कहा कि कांग्रेस ने 26 अगस्त को ही सपा के समर्थन में अपने कदम बढ़ा दिए थे। मऊ के आसपास के सभी जिलों में कांग्रेस नेताओं ने घोसी में लोगों के बीच जाकर सपा प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।

सपा की जीत से विपक्षी गठबंधन की मजबूत नींव पड़ी है। हालांकि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन आईएनडीआइएमें सीटों के बंटवारे को लेकर राय का कहना है कि इसका निर्णय शीर्ष नेतृत्व करेगा। राय ने भाजपा पर हमला भी बोला। कहा कि भाजपा की जुमलेबाजी व बड़ी-बड़ी बातों से लोग ऊब चुके हैं।

प्रदेश में हो रही दुस्साहसिक घटनाएं कानून-व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। महिला सिपाही के साथ हुई घटना इसका उदाहरण है। कहा कि कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था व जनहित से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाएगी।

बता दें क‍ि घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को रिकॉर्ड 42,759 वोटों से शिकस्त दी है। अखिलेश यादव ने इस जीत को जनता की जीत बताया है।

यह पढ़ें:

जीएसटी अधिकारी का बिरयानी दुकानदार को धमकाने का वीडियो वायरल

पहले किशोरी ने कोचिंग छोड़ी, अब मनचले ने की तोडफ़ोड़,थाने से छोड़ने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बरेली: हाईटेंशन तार से टकराई जन्माष्टमी की शोभायात्रा, 3 श्रद्धालु झुलसे; लोगों ने किया पथराव