शेफाली वर्मा के घर बधाई देने पहुंचे CM खट्टर, कहा-हरियाणा की बेटी पर देश को गर्व

शेफाली वर्मा के घर बधाई देने पहुंचे CM खट्टर, कहा-हरियाणा की बेटी पर देश को गर्व

India vs England Women U-19 World Cup

India vs England Women U-19 World Cup

हरियाणा: India vs England Women U-19 World Cup: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज रोहतक में अंडर-19 टी20 विश्व कप चैंपियन टीम(Under-19 T20 World Cup Champion Team) की कप्तान शेफाली वर्मा के आवास का दौरा किया। उन्होंने उसके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ मिठाइयां खाईं। साथ ही मुख्यमंत्री ने शेफाली वर्मा के परिवार का अभिनंदन किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की बेटी शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर देश को गर्व है।

शेफाली वर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम(Indian women's under-19 cricket team) ले विश्‍वकप जीता है। बता दें शेफाली हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं। रोहतक पहुंचे मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने शेफाली के पिता संजीव वर्मा को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल कैनाल गेस्‍ट हाउस(Canal Guest House) से रवाना हुए थे। उन्‍होंने रोहतक में ही रात्रि ठहराव किया। वहीं आज सुबह अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम की कप्तान शेफली वर्मा के परिवार को भी उनके घर पर बधाई देने पहुंचे।

रोहतक मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैनाल रेस्ट हाउस से रवाना होते हुए। मुख्यमंत्री ने रोहतक में ही रात्रि ठहराव किया था। सुबह अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम की कप्तान शेफली वर्मा के परिवार को भी उनके घर पर बधाई देने पहुंचे थे। 

मुख्‍यमंत्री ने कहा हरियाणवियों के लिए है गर्व की बात / The Chief Minister said that it is a matter of pride for Haryanvis

यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार, खट्टर ने कहा कि यह जीत हरियाणा की एक बेटी के नेतृत्व में मिली है और यह हर हरियाणवी के लिए गर्व की बात है। मुख्यमंत्री ने युवा भारतीय टीम को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मुलाकात के दौरान शेफाली वर्मा के दादा संत लाल वर्मा व पिता संजीव वर्मा ने मुख्यमंत्री को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

पहला आईसीसी खिताब किया अपने नाम / Won the first ICC title

भारत ने रविवार को महिला क्रिकेट में अपना पहला आईसीसी खिताब जीता। तेजतर्रार और प्रतिभाशाली किशोरों ने इंग्लैंड पर सात विकेट की शानदार जीत के साथ अंडर -19 विश्व कप जीता। वहीं शैफाली वर्मा की अगुआई वाली भारत अंडर-19 टीम ने एक वैश्विक कार्यक्रम में अंतिम बाधा को पार करके वह किया जो उनके सीनियर्स नहीं कर सके।

यह पढ़ें:

पंचकूला में पुलिस की भयानक बर्बरता; स्पीकर की 'अदालत' में रोया युवक, बोला- मोहल्ले में घसीटा, पानी की बाल्टी में मुंह डुबोकर थप्पड़ बरसाए

पंचकूला में लुट गया खाली घर; 65 लाख की ज्वेलरी और लाखों में कैश ले उड़े चोर, कार से आए थे, दिनदहाड़े वारदात की

Haryana: नाबालिग बच्चियों की शादी करवाने वाला गिरोह काबू, शादी करवाने के लिए लेता था मोटी रकम