CM flying team raids Panchkula night club
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

पंचकूला नाइट क्लब में  सीएम फ्लाइंग टीम ने की रेड, दो मालिक गिरफ्तार

CM flying team raids Panchkula night club

CM flying team raids Panchkula night club

CM flying team raids Panchkula night club- पंचकूला। सीएम फ्लाइंग ने जॉइंट ऑपरेशन के बीच पंचकूला के सेक्टर 11 के एक क्लब में छापामारी की।  क्लब के मालिको को पुलिस ने हुक्के बरामद होने पर हिरासत में लिया और पूछताछ की। अवैध रूप से चल रहे हुके और शराब की बोतलें ली कब्जे में ले गई। पुलिस ने क्लब के मालिकों को कोर्ट में पेश किया और रिमांड लेकर पूछताछ की गई।  

पंचकूला पुलिस और सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक जॉइंट ऑपरेशन देर रात 3 बजे पंचकूला के सेक्टर 11 के कोको क्लब में रेड करने पहुंची। अवैध रूप से चल रहे हुके और शराब की बोतले कब्जे में ली।  जांच अधिकारी पंचकूला के सेक्टर 10 के चौकी इंचार्ज मनदीप सिंह के मुताबिक हमें देर रात सूचना मिली थी कि पंचकूला के नाइट क्लब हुके और अवैध रूप से शराब चल रही है तभी हमने मौके पर रेड मारी।

तो मौके पर सीएम फ्लाइंग भी टीम आई हुई थी तो हमने मौके से शराब की 102 बियर की बोतल और 35 व्हिस्की वाइन की बोतले पाई गई। और मौके से 8 हुक भी पाए गए। जिसमें शराब पिलाने का लाइसेंस वैध नहीं पाया गया और मौके पर अंग्रेजी में विदेशी शराब भी पिलाई जा रही थी।