CM Channi helicopter not allowed

चंडीगढ़: CM चन्नी के हेलीकॉप्टर को रोका गया... PM मोदी हैं वजह

CM Channi helicopter not allowed

CM Channi helicopter not allowed

Punjab Election 2022 : विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार को लेकर तमाम पार्टियों के बड़े-बड़े चेहरे पंजाब पहुंच रहे हैं| पंजाब में जहां पीएम मोदी अपनी पार्टी बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आ रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी अपनी पार्टी कांग्रेस के लिए प्रचार में लगे पड़े हैं| वहीं, राहुल गांधी सोमवार यानि आज पंजाब दौरे पर ही हैं| और ख़ास बात यह है कि पीएम मोदी भी आज पंजाब दौरे पर हैं| जहां इस सबके बीच अब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है|

बताया जाता है कि, CM चन्नी राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से जब निकलने वाले थे तो उन्हें इसके लिए इजाजत नहीं मिली| बताया जाता है कि जालंधर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का हवाला देकर सीएम चन्नी के हेलीकॉप्टर को रोका गया| सीएम चन्नी चंडीगढ़ में थे| बतादें कि, पीएम मोदी के पंजाब के इस दौरे के लिए विशेष तौर पर सुरक्षा का ध्यान रखा गया है| उनके लिए जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है|