मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे पूर्व सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे पूर्व सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत से की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत से की मुलाकात, शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे पूर्व सीएम

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके आवास पर पहुंचे, मुलाकात के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत से उनके आवास पर मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पूछी। धामी के इस कदम को राजनीतिक सौहार्द के रूप में देखा जा रहा है।

रावत ने निमंत्रण पत्र की खामियों को इंगित किया था

हरीश रावत ने बीते बुधवार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने के लिए निमंत्रण पत्र की खामियों को इंगित किया था। यही नहीं मुख्यमंत्री धामी ने संस्कृत श्लोक के साथ अपने ट्वीट में रावत को उत्तराखंड की राजनीति के शिखर पुरुषों में शामिल बताया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मसूरी रोड स्थित आवास पहुंचे और उनकी कुशल क्षेम पूछी। दोनों के बीच राज्य से जुड़े सम-सामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि 'न प्रहृष्यति सन्माने, नापमाने च कुप्यति। न क्रुद्ध: परूषं ब्रूयात्, स वै साधूत्तम: स्मृत:।' अर्थात जो सम्मान करने पर हर्षित न हों और अपमान करने पर क्रोध न करें, क्रोधित होने पर कठोर वचन न बोलें, उनको ही सच्जनों में श्रेष्ठ कहा गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस श्लोक के माध्यम से हरीश रावत के प्रति सम्मान भी प्रदर्शित किया। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने के पीछे गिनाए गए कारणों का जवाब शालीनता के साथ देने की कोशिश भी की।

बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थिति को लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डाली थी। उन्होंने कहा था कि समारोह में शामिल नहीं होने का उनका कोई उद्देश्य नहीं था। उन्हें भेजे गए निमंत्रण पत्र में कार पार्क और कोई स्थान संकेतक की जानकारी नहीं दी गई थी।

हरीश रावत 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इसका उल्लेख करते हुए उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्रियों को सम्मानपूर्वक बुलाने की पैरवी की थी। यह भी कहा था कि राजनीतिक सौहार्द के लिए विपक्ष के नेताओं को भी वहां जाना भी चाहिए।

मुख्यमंत्री से मिले साक्षी महाराज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को सांसद साक्षी महाराज ने भेंट की। मुख्यमंत्री आवास में हुई मुलाकात के दौरान सांसद साक्षी महाराज ने मुख्यमंत्री धामी को बधाई दी और सम-सामयिक विषयों पर चर्चा की।