मुख्यमंत्री ने किया साफ, विमल नेगी केस की जांच सीबीआई ही करेगी
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

मुख्यमंत्री ने किया साफ, विमल नेगी केस की जांच सीबीआई ही करेगी

CBI will Investigate Vimal Negi Case

CBI will Investigate Vimal Negi Case

सरकार कोर्ट के निर्णय पर कहीं अपील नहीं करेगी, सरकार सीबीआई का पूरी तरह सहयोग करे
मुख्यमंत्री ने लगाया आरोप : विमल नेगी की मौत पर भाजपा कर रही राजनीति

शिमला: संदीप उपाध्याय: CBI will Investigate Vimal Negi Case: विमल नेगी संदिग्ध मौत केस की जांच सीबीआई से करने के हाईकोर्ट के फैसले पर सभी अटकलों को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि जांच सीबीआई ही करेगी। विमल नेगी का परिवार यदि मुझसे मिलकर सीबीआई जांच की मांग करता तो मैं भी केस को जांच के लिए सीबीआई को सौंप देता। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि सरकार चाहती है कि विमल नेगी केस की जांच निष्पक्ष हो और परिवार को न्याय मिले। सरकार सीबीआई जांच में पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विमल नेगी मौत पर राजनीति कर रही है। विमल नेगी के परिवार के प्रति भाजपा की कोई सहानुभूति नहीं है, वह अपने स्वार्थ के लिए राजनैतिक मुद्दा बना रही है। 

दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने विमल नेगी की संदिग्ध मौतत को लेकर प्रदेश में चल रहे घमासान को शांत करने और विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए प्रेस वार्ता की। इसमें नेगी की माैत से जुड़े हर पहलू पर और मामले में अब तक के पूरे घटानक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा िक सरकार विमल नेगी को न्याय दिलाने के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ेगी और यदि उनके परिवार ने हमसे कहा होता तो सरकार स्वयं इस मामले की सीबीबाई जांच करवाती। 

मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के आदेश पर भी असहमति जताते हुए कहा कि अदालत ने कहा कि सीबीआई की जांच टीम में हिमाचल कैडर का कोई अधिकारी शामिल नहीं होना चाहिए। इस पर भी बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी या आदेश से बचना चाहिए । 

मुख्यमंत्री ने डीजीपी और एसपी शिमला के बीच चल रहे विवाद पर सभी अधिकारियों को अनुशासन में रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर वह अभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने माना कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों की आपसी खींचतान सामने आई है। इसी के चलते में डीजीपी ने एक एफिडेविट दायर किया। इससे पहले उन्होंने मुझसे भी संपर्क किया और कहा कि एसआईटी को बदल देते हैं। 

सीएम ने ओंकार की रिपोर्ट पर उठाए सवाल : 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने एसीएस ओंकार शर्मा की रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा िक डीजीपी, एसआईटी और एसीएस ओंकार शर्मा, तीनों ने अलग-अलग रिपोर्ट दी। इससे विमल नेगी के परिजनों को शक होना लाजिमी है। उन्होंने जब एसीएस से पूछा कि जिन अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं, क्या उनसे पूछताछ की गई। इस पर ओंकार शर्मा ने कहा कि मैंने जो लिखा है वो ठीक है। उनकी रिपोर्ट में कर्मचारयों ने विपिन गुलेरिया, हरिकेश मीणा और देसराज शर्मा पर आरोप लगाए गए हैं। 

 माैत पर राजनीति कर रही भाजपा : 

मुख्यमंत्री ने इस मामले में भाजपा काे निशाने पर लेते हुए कहा िक नेता प्रतिपक्ष विमल नेगी की माैत के मामले पर सिर्फ अाैर सिर्फ राजनीतिक राेटियां सेंक रही है। विपक्ष काे नेगी की माैत से काेई लेना-देना नहीं है, वह सिर्फ इस पर राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा िक जिनके नेता खुद अाकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, वह सरकार पर भ्रष्टाचार के अाराेप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा िक सच्चाई कभी हारती नहीं है।