बजट को लेकर मुख्यमंत्री धामी की प्रेस कांफ्रेंस, बताया उत्तराखंड को क्या मिली सौगात

बजट को लेकर मुख्यमंत्री धामी की प्रेस कांफ्रेंस, बताया उत्तराखंड को क्या मिली सौगात

Union Budget Reaction 2023

Union Budget Reaction 2023

देहरादून: Union Budget Reaction 2023: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम बजट 2023-24(Budget 2023-24) पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बजट को नए भारत की समृद्धि का संकल्प बताया है. बजट को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये बजट मजबूत भारत की नींव रखेगा. भारत की गति और दिशा क्या होगी, इस बजट से तय होगा. इसके साथ ही यह बजट भारत को ग्लोबल लीडर भी बनाएगा. सीएम धामी ने आगे कहा कि भारत को लेकर दुनिया की जो अपेक्षाएं हैं, उन्हें भी यह बजट पूरा करेगा. इसके साथ ही सीएम धामी ने बताया कि बजट में हरिद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी प्राविधान किया गया है.

केंद्रीय करों में बढ़ा उत्तराखंड का हिस्सा / Uttarakhand's share in central taxes increased

सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा बढ़ा दिया है. इससे उत्तराखंड के राजस्व में सालाना ढाई हजार करोड़ तक का इजाफा होगा. बजट में किए गए इस ऐलान से राज्य को पांच हजार करोड़ के करीब अतिरिक्त बजट जरूरी खर्चों के लिए मिल जाएगा. उत्तराखंड को केंद्रीय करों में अंश के रूप में अभी तक सालाना करीब नौ हजार करोड़ रुपये मिलते हैं. लेकिन अब केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा बढ़ा है. केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गई बढ़ोतरी के बाद अब राज्य को सालाना करीब 11,500 करोड़ रुपये राजस्व मिलेगा.

बजट से कैदियों को लाभ / Prisoners benefit from the budget

सीएम धामी ने कहा कि इस बजट से देशभर में करीब 2 लाख गरीब कैदियों को भी लाभ मिलेगा. क्योंकि जो भी गरीब लोग जेल में हैं और जुर्माने या जमानत का पैसा देने में असमर्थ हैं, उन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र योजना से महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. इस घोषणा के बाद से सरकार की काफी सराहना की जा रही है.

टैक्स छूट बड़ी राहत / tax exemption big relief

सीएम धामी ने आगे कहा कि अधिकांश लोगों के लिए इस बजट में टैक्स छूट की सीमा में बदलाव किया गया है. इसमें गरीब, मध्यम और उद्यम से जुड़े लोगों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. जेलों में बंद कैदियों की रिहाई के लिए बजट का प्रावधान किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी बड़ा बजट रखा गया है.

सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार, इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए भी रोजगार देने पर जोर दे रही है. आदिवासी और दलित समुदाय के लोगों के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है. साथ ही नाले और सीवर के मेनहोल की सफाई अब मैन्युअल नहीं बल्कि मशीनों के माध्यम से की जाएगी.

157 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे / 157 new nursing colleges will open

यही नहीं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. उत्तराखंड के जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं, उन जिलों में नर्सिंग मेडिकल कॉलेज भी केंद्र सरकार से मिलेगा. आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य स्कूल खोले जाने का भी बजट में प्रावधान किया गया है. हालांकि, कालसी, खटीमा, बाजपुर और मुनस्यारी में एकलव्य स्कूल खोले जाने का अनुरोध किया था, ऐसे में उत्तराखंड में भी एकलव्य स्कूल खोले जाने का लाभ मिलेगा.

सरकार ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए भी बड़ा प्रावधान किया है, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा मिलेगा. इसके साथ ही कौशल विकास योजना के चौथे चरण की शुरुआत की घोषणा की गई है, जिसमें छात्रों और युवाओं के लिए भी बड़ा प्रावधान किया गया है.

सीएम धामी ने आगे कहा कि बजट में मोटे अनाज को लेकर योजना की शुरुआत की गई है. उत्तराखंड मोटे अनाज उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. मोटे अनाज के लिए विशेष प्रावधान किया गया है. उत्तराखंड की दृष्टि से देखें तो यह सीमावर्ती राज्य है और यहां पर्यटन की संभावनाएं अपार हैं. इस बजट में पर्यटन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जो उत्तराखंड के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

यह पढ़ें:

फूड ब्‍लॉगर की चलती कार के ऊपर गिरा पेड़, कार क्षतिग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा

छह दिन से उत्‍तराखंड में हैं विराट-अनुष्‍का, इस दोस्‍त ने दी आश्रम जाने की सलाह

उत्तराखंड में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का दूसरा दिन, मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी हुए शामिल