Charanjit Singh Channi Helicopter Stopped

तनातनी-मामला गरमाया: हेलीकॉप्टर रोकने पर CM चन्नी जबरदस्त गुस्से में, अब आया ये बयान, सुनील जाखड़ भी दिखे नाराज

Charanjit Singh Channi Helicopter Stopped

Charanjit Singh Channi Helicopter Stopped

Charanjit Singh Channi Helicopter : सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकाप्टर को रोकने का मामला अब गरमा गया है| इसे लेकर खुद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अब गुस्से में नजर आ रहे हैं| चन्नी ने इसे राजनीति करार दिया है| चन्नी का कहना है कि वो कोई ऐसे-वैसे आदमी तो है नहीं, एक सीएम हैं और उनके साथ ये किया जा रहा| चन्नी का कहना है कि यह सब सोची-समझी राजनीति है, कांग्रेस के चुनाव प्रचार में बाधा डालने के लिए ये सब किया जा रहा है|

दरअसल, बात ये है कि सीएम चन्नी आज यानि सोमवार सुबह चंडीगढ़ में थे और उन्हें इसी दौरान राहुल गांधी की होशियारपुर रैली में फटाफट पहुंचना था लेकिन सीएम चन्नी के हेलीकाप्टर को उड़ने की परमिशन नहीं मिली| हेलीकाप्टर को रोककर रखने को कहा गया| इस दौरान चन्नी ने उड़ान भरने के लिए काफी बातचीत भी की लेकिन कुछ हो नहीं पाया| बतादें कि, सीएम चन्नी के हेलीकाप्टर को इसलिए रोका गया क्योंकि इस दौरान पीएम मोदी का जालंधर दौरा था|

पहले थी मेरे पास इजाजत....

फिलहाल, चन्नी का कहना है कि पहले मेरे पास उड़ान भरने और लैंड करने की इजाजत थी| लेकिन जब मैं हेलीकाप्टर में बैठा तो अचानक मुझसे कहा गया कि अभी उड़ने की इजाजत नहीं मिल सकती है| चन्नी ने नो-फ्लाई जोन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक राज्य का मुख्यमंत्री भी कुछ होता है... पीएम मोदी आ रहे हैं ठीक है| उनका भी हेलीकाप्टर उतरे, मेरा भी उतरे| लेकिन मेरे हेलीकाप्टर को रोका जा रहा है चलो खैर कोई बात नहीं| ये अच्छी राजनीति नहीं है|

सुनील जाखड़ भी दिखे नाराज .....

इधर, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकाप्टर को रोकने पर सुनील जाखड़ भी नाराज नजर आये| जाखड़ ने कहा कि सीएम का होशियारपुर में आना तय था लेकिन यह शर्मनाक है कि भाजपा सरकार ने चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने की अनुमति रद्द कर दी। जाखड़ ने कहा कि अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है, तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक दिखावा है, दिखावा| वहीं, हाल ही में पीएम मोदी को फिरोजपुर दौरे के दौरान रोके जाने के मामले पर जाखड़ ने कहा कि आज जब चरणजीत सिंह चन्नी को होशियारपुर आने से रोका जा रहा है, तो मैं मोदी साहब से अनुरोध करता हूं कि इस पर कुछ प्रकाश डालें|