BREAKING
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा कौन थे बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी? जिन्हें कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट

गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

Government Teachers Union and the UT Cadre Educational Employees Union

Government Teachers Union and the UT Cadre Educational Employees Union

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Government Teachers Union and the UT Cadre Educational Employees Union: बुधवार को सैक्टर 9 स्थित यूटी सचिवालय में गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ के मुख्य सचिव से एच.राजेश प्रसाद से मुलाकात की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उनका हार्दिक स्वागत किया। दोनो यूनियन के नेताओं ने उन्हें मांग पत्र सौंपा।
1.जिसमें चंडीगढ यूटी 01 अप्रैल 2022 से सेंटर नियम लागू हो चुके है।इस लिए डेपुटेशन कोटा बिल्कुल खत्म हो ।
2. डेपुटेशन पर आए टीचर्स और चंडीगढ यूटी के टीचर्स को बराबर छूटीया मिले।
3. चंडीगढ यूटी के सरकारी स्कूलो मे वाइस प्रिन्सिपल की पोस्ट जल्द बनाई जाए।मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि दी गई मांगो पर पर विचार किया जाएगा।इस मौके पर संतोष दुल,स्वर्ण सिंह कम्बोज, जगन नाथ,संदीप कौर,दलजीत सिंह मानाशाहिया मौजूद थे।