नींव दिल्ली फोर्सेस द्वारा पोषण माह समारोह का आयोजन

Nutrition Month Celebrations organised by Neev Delhi Forces
Nutrition Month Celebrations organised by Neev Delhi Forces: नींव दिल्ली फोर्सेस द्वरा नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में राज्य स्तरीय पोषण माह समारोह' का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पौष्टिक आहार के महत्व पर राज्य स्तरीय चर्चा हुई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि श्री मती लता नेगी (संयुक्त निदेशक महिला बाल विकास विभाग ),श्री मनोज चंद्रा,(डी ओ, नई दिल्ली ),श्री मती सपना गोयल (डी ओ, सेंट्रल दिल्ली महिला बाल विकास विभाग), ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया | इस कार्य्रकम में 90 साथी संस्थाओ के प्रतिनिधियो की भागीदारी रही | इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पौष्टिक आहार के महत्व और जमीनी स्तर पर पोषण को लेकर किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम के शुभारंभ मे श्री अवधेश यादव (संयोजक नींव दिल्ली फोर्सेस) ने नेटवर्क द्वारा पोषण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे नींव दिल्ली फोर्सेस संगठन जमीनी स्तर पर समुदायों के साथ मिलकर कुपोषण को दूर करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के कर्मठ साथियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए नैशनल फोर्सेस डॉ. अप्रजिता शर्मा (नैशनल फोर्सेस) ने पोषण माह के दौरान राज्य भर में किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने इस दौरान सामने आई चुनौतियों और सफलताओं पर चर्चा करते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अगले सत्र में दिल्ली के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए। पश्चिमी दिल्ली से निशा वर्मा (क्षेत्रीय प्रतिनिधि पश्चिमी दिल्ली नींव दिल्ली फोर्सेस) , धर्मपाल (प्रतिनिधि उत्तरी दिल्ली नींव दिल्ली फोर्सेस), रीमा सिंह (क्षेत्रीय प्रतिनिधि दक्षिणी दिल्ली नींव दिल्ली फोर्सेस), मीनाक्षी (प्रतिनिधि पूर्वी दिल्ली नींव दिल्ली फोर्सेस) ने अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित की गई गतिविधियों और लाभार्थियों के साथ हुए संवाद के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों तक पौष्टिक आहार की पहुंच सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान आतिथियो के कर कमलों के द्वरा नींव दिल्ली फोर्सेस की वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया |
अगले सत्र में निर्माण मजदुर के बच्चों की पोषण की स्तिथि क्या है इस पर चर्चा श्री थानेश्वर दयाल आदिगौड़(स्टीयरिंग कमेटी मेंबर नींव दिल्ली फोर्सेस) के द्वारा की गयी | श्री धर्मेन्द्र कुमार (स्टीयरिंग कमेटी मेंबर नींव दिल्ली फोर्सेस)ने गिग वर्कर ,और स्टीट वेंडर के बच्चों की पोषण स्तिथि क्या है उस पर प्रकाश डाला | श्री मती संध्या गोत्तम (सदस्य नींव दिल्ली फोर्सेस) ने गर्भवती महिला, और धात्री माताओं की क्या स्तिथि है उस पर प्रकाश डाला
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद सुश्री सपना गोयल जी और महिला एवं बाल विकास विभाग, की संयुक्त निदेशक सुश्री लता नेगी जी ने अपने विचार साझा किए। सुश्री सपना गोयल जी ने पोषण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। वहीं, सुश्री लता नेगी जी ने पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और आंगनवाड़ी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार और सामाजिक संस्थाओं के साझा प्रयासों से ही कुपोषण पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
यह कार्यक्रम पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और इस दिशा में कार्यरत लोगों को एक मंच पर लाने में सफल रहा। उपस्थित सभी लोगों ने इस अभियान को और गति देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन श्री संतलाल (सदस्य नींव दिल्ली फोर्सेस ) द्वरा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ , जिसमे उन्होंने सभी भागीदारो , आतिथियो और आयोजकों का आभार व्यक्त किया |