चंडीगढ़ में लोगों की सुरक्षा अब और तेज; पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 50 नई होंडा एडवांस्ड बाइक्स, कॉल करते ही फटाफट मिलेगी मदद

Chandigarh Police QRT Gets 50 New Honda Advanced Bikes

Chandigarh Police QRT Gets 50 New Honda Advanced Bikes

Chandigarh Police New Bikes: चंडीगढ़ में अब लोगों को आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सुरक्षा और मदद और तेजी से मिलेगी। दरअसल चंडीगढ़ पुलिस के बेड़े में 50 नई होंडा एडवांस्ड बाइक्स शामिल हुईं हैं। ये बाइक्स चंडीगढ़ पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को सौंपी गई हैं। इनमें से 25 बाइक्स ट्रैफिक विंग और 25 बाइक्स पीसीआर विंग के पास रहेंगी। यानि अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सड़क सुरक्षा को लेकर भी लोगों तक तेजी से मदद पहुंचेगी।

गवर्नर कटारिया ने दिखाई हरी झंडी

चंडीगढ़ सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में होंडा इंडिया फाउंडेशन की तरफ से ये 50 क्विक रिस्पॉन्स बाइक्स पुलिस को सौंपी गईं। जहां इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे पंजाब गवर्नर एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर क्विक रिस्पॉन्स टीम को इन बाइक्स के साथ रवाना किया। इस दौरान मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद, गृह सचिव मंदीप सिंह बराड़, डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हूडा, आईजीपी पुष्पेन्द्र कुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर तथा एसएसपी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह सहित चंडीगढ़ पुलिस एवं यूटी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की भी मौजूदगी रही।

कॉल करते ही फटाफट मिलेगी मदद

गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) के पास ये बाइक्स आना सिटी ब्यूटीफुल में सड़क सुरक्षा और लोगों की आपातकालीन सुरक्षा को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन बाइकों के मिलने से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करने के बाद लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुँच सकेगी। हालांकि पहले से ही पूरे देश में चंडीगढ़ में रिस्पॉन्स टाइम सबसे कम है। यहां क्विक रिस्पॉन्स टीम का रिस्पॉन्स टाइम 5.6 मिनट का है। इन बाइक्स के आने से इसमें और सुधार होगा।

एडवांस्ड फीचर्स से होगी लैस हैं बाइक्स

ये 50 नई होंडा बाइक्स एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं और विशेष रूप से पुलिस के उपकरणों से सुसज्जित होंगी। इन 50 बाइक्स की कीमत 1 करोड़ 35 लाख के करीब है। यानि एक बाइक 2.70 रुपये के करीब है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ पुलिस के बेड़े में अब कुल मिलाकर 90 बाइक्स हो गए हैं। पुलिस का लक्ष्य है कि पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल मिलते ही 5 मिनट के भीतर शहर के लोगों को पुलिस की मदद मिल पाएगी। शहर के लोगों किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल कर सूचित कर सकते हैं।

Chandigarh Police QRT Gets 50 New Honda Advanced Bikes

DGP ने कहा- त्वरित कार्रवाई हो सकेगी

चंडीगढ़ डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हूडा ने कहा कि विशेष रूप से सुसज्जित क्विक रिस्पांस बाइक्स सड़क दुर्घटनाओं, आपातकालीन स्थितियों और ट्रैफिक प्रबंधन के दौरान पुलिस बल को त्वरित कार्रवाई में सक्षम बनाएंगी। प्रत्येक वाहन में अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। नव-प्रवर्तित ये क्विक रिस्पांस वाहन जनसेवा, तत्परता और नागरिक सुरक्षा के प्रतीक के रूप में उभरेंगे। हमारा लक्ष्य है- 'हर जीवन की रक्षा, हर सड़क को सुरक्षित बनाना।'' आइये हम साथ मिलकर सुरक्षित और सशक्त चंडीगढ़'' बनायें।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी