चंडीगढ़ में हर 1 घंटे में 96 ट्रैफिक चालान; RTI में हुआ खुलासा, नियम तोड़ने पर कैमरे झट से पकड़ रहे, सड़कों पर पुलिस भी सक्रिय

Chandigarh 96 Traffic Challans Being Issued Every Hour
Chandigarh Traffic Challans: चंडीगढ़ में ट्रैफिक पुलिस बेहद एक्टिव है और नियम तोड़ने पर तेजी से लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। आपको यह जानकर शायद हैरानी हो सकती है कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस शहर में हर एक घंटे में करीब 96 चालान कर रही है। यानि हर एक मिनट से भी कम समय में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस एक चालान काट देती है। ज़्यादातर चालान एडवांस कैमरों के जरिये ही किए जा रहे हैं। इसके अलावा मेनुअली जो चालान किए जा रहे हैं। वो अलग। ट्रैफिक पुलिस के आंकड़े खुद इस तथ्य को बयान कर रहे हैं।
RTI में हुआ खुलासा
दरअसल, आरटीआई में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 2025 में जुलाई से अगस्त 20 तक ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कुल 1 लाख 2 हजार 222 चालान इश्यू किये गए। यानी औसतन हर घंटे करीब 96 चालान, मतलब हर 1 मिनट से भी कम समय में एक चालान। बताया गया कि 88 हजार 204 चालान तो सिर्फ इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानि सीसीटीवी कैमरों के जरिये ही किये गये जबकि बाकि 18 हजार 18 चालान मौके पर मेनुअल किये गये। यानि आईटीएमएस सिस्टम से कुल 82 प्रतिशत चालान ट्रैफिक पुलिस ने काटे जबकि 18 प्रतिशत मेनुअली मौके पर गाडिय़ां रोक कर काटे गये।
जुलाई में कितने चालान काटे
जुलाई 2025 के दौरान चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कुल 71 हजार 655 चालान काटे। इनमें 54 हजार 857 सीसीटीवी कैमरों से जबकि 16 हजार 798 मेनुअल चालान थे। जुलाई 27 को तो जैसे चंडीगढ़ के लोगों पर ट्रैफिक चालानों के मामलों में साढ़े साती चल रही थी। इस दिन कुल काफी भारी संख्या में पुलिस की ओर से 2705 चालान काटे गये। इनमें भी 2292 सीसीटीवी से जबकि बाकि 413 मेनुअल चालान थे।
अगस्त में कितने चालान काटे
अगस्त 2025 के 20 दिनों में 30 हजार 567 चालान काटे गये। इनमें 29347 चालान तो सीसीटीवी से जबकि बाकि 1220 मेनुअल तरीके से ऑन दी स्पॉट काटे गये। अगस्त में सबसे ज्यादा चालान 10 अगस्त को काटे गये जब ट्रैफिक पुलिस ने कुल 2079 चालान किये। दोनों महीनों के डाटा को जोड़ा जाए तो 50 दिनों में औसतन 2 हजार चालान चंडीगढ़ में रोजाना काटे गये। 96 चालान प्रति घंटे के हिसाब से चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिये। इनमें ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों को देख कर काटे गये।
SSP ने कहा- कैमरे और पुलिस दोनों सक्रिय
एसएसपी ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह ने कहा कि जहां भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होता है, वहां या तो ITMS कैमरों से या मेनुअल तरीके से चालान काटा जाता है। फील्ड में कैमरे पर पुलिस बल पूरी तन्मयता से चालान काटने की ड्यूटी में जुटा है। कैमरों में ट्रैफिक लाइट तोडऩे वाले, जैबरा क्रॉसिंग के बाहर खड़े होने वाले या ओवर स्पीडिंग वाले वाहन चालक कैद हो जाते हैं। इसके अलावा अन्य ट्रैफिक वायलेशन के लिये भी ट्रैफिक पुलिस ऑन दी स्पॉट तैनात रहती है और चालान करती है। सभी कानूनी प्रावधानों का पालन किया जाता है।
पब्लिक के साथ बेहतर तालमेल
ऑन दी स्पॉट चालान कटने को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस वालों का आम पब्लिक के साथ अब बेहतर तालमेल है। लोगों को ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक के प्रति जागरुक करती है न कि चालान करती है। इधर सैकेंड इनिंग एसोसिएशन के प्रधान और आरटीआई एक्टीविस्ट आरके गर्ग के अनुसार प्रति घंटे में 96 चालान अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि कैमरों से हो रहे चालानों के मामले में पारदर्शिता तय होनी चाहिए। डेली साइट्स पर चालान अपडेट करने चाहिए ताकि जनता के सामने सच आ सके। उन्होंने इसकी इंक्वायरी की मांग भी की।
रिपोर्ट- साजन शर्मा