Lal Kila Kalash Stolen: लाल किले से सोने-हीरे का 1 करोड़ का कलश चोरी; जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में लगाई गई सेंध

लाल किले से सोने-हीरे का 1 करोड़ का कलश चोरी; जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में लगाई गई सेंध, घटना से मचा हड़कंप, पढ़ें

Lal Kila 1 Crore Ka Golden-Diamond Kalash Chori Jain Religious Program

Lal Kila 1 Crore Ka Golden-Diamond Kalash Chori Jain Religious Program

Lal Kila Kalash Stolen: राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले के परिसर से करीब 1 करोड़ रुपये के सोने-हीरे से जड़ित कलश के चोरी होने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कलश 760 ग्राम सोने का बना हुआ था और इस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ने जड़े हुए थे। चोरी की इस घटना से हड़कंप मच गया है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने भी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। खबर यह भी है कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है।

जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में लगाई गई सेंध

बताया जाता है कि, लाल किले के परिसर में चल रहे जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान कलश पर सेंध लगाई गई। इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल हुए थे। वहीं इस धार्मिक कार्यक्रम में भीड़भाड़ के बीच कलश को अचानक गायब कर दिया गया। मतलब लोग अनुष्ठान में ही व्यस्त बने रहे और उधर कलश चोरी कर लिया गया। बताया जाता है कि, यह कलश कारोबारी सुधीर जैन का था जो कि वह धार्मिक अनुष्ठान के लिए यहां लाये हुए थे. उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी शिकायत दी है।

फिलहाल, यह घटना लाल किले के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है, हालांकि दिल्ली के किसी पॉश इलाके में अपराध की यह कोई नई या पहली घटना है। हाल ही में एक सांसद के गले से सोने की चेन छीने जाने का प्रकरण तो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। दिल्ली के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में तमिलनाडु की एक महिला सांसद के गले से स्नैचर चेन छीनकर भाग गया था।