BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

पुलिस की नशा तस्करों को चेतावनी हो जाए सावधान

Police warns Drug Smugglers to be Careful

Police warns Drug Smugglers to be Careful

थाना 31 पुलिस का नशे के खिलाफ मुहिम तेज।

पुलिस करेगी सख्त से सख्त कार्रवाई।

पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने वाले प्लंबर आरोपी तस्कर को किया काबू।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 12.36 ग्राम हेरोइन बरामद।

पुलिस का मकसद युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाना।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police warns Drug Smugglers to be Careful: पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के दिशा निर्देशों के चलते यूटी पुलिस को नशे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे रखे है। पुलिस आए दिन नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाले आरोपियो की धरपकड़ भी कर रही है।वही आदेशों की पालना करते हुए यूटी साउथ डिविजन की हरदम से एक्टिव मोड़ में रहने वाली थाना 31 पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए और नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह नशे का काम बिल्कुल बंद कर दे।नहीं तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। थाना 31 पुलिस का मकसद है कि युवा पीढ़ी को इस बुरे नशे की दलदल से बचाना है। ताकि समाज के बच्चे पड़ लिख कर अपने परिवार का नाम रोशन कर सके। थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस की टीम ने एक और नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी 28 वर्षीय प्रदीप उर्फ दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12.36 ग्राम हेरोइन बरामद की है। हाल हीं में थाना 31 पुलिस ने इससे पहले भी एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 15.41 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर राज कुमार और अन्य पुलिस कर्मी बुधवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे। समय करीब सवा 5 बजे का होगा। जैसे ही पुलिस पार्टी सैक्टर 31 स्थित पैट्रोल पंप के पास पहुंची तो एक शख्स सेक्टर 31 के जैपनीज गार्डन की तरफ से आ रहा था।और पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की तरफ मुड़ गया। जिसके हाथ में एक कैरी बैग था। पुलिस को जब मामले में शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी युवक के कब्जे से 12.36 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना 31 में एनडीपीएस एक्ट का मामला 30 सितंबर 2023 को दर्ज पाया गया है।थाना पुलिस ने इससे पहले भी एरिया में जुआ/सट्टा, शराब की तस्करी, लूटमार ,स्नैचिंग, हत्या के प्रयास, हत्या और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले के अलावा खास तौर पर नशीला पदार्थ की सप्लाई करने वालों पर पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है।और पुलिस ने उक्त मामलों को सुलझाया भी है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी भी शातिर अपराधी ने एरिया में गुंडागर्दी,या फिर अन्य किसी वारदात को अंजाम दिया तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।बता दे कि थाना पुलिस द्वारा स्थानीय समाजसेवियों के साथ मीटिंग कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने लोगो को सहयोग करने की अपील की है। उनका कहना है कि उनके आसपास कोई भी नशा तस्करी  कर रहा है।और युवा पीढ़ी को नशे की दलदल मे धकेलना का प्रयास कर रहा है तो ऐसे लोगों की जानकारी यूटी पुलिस कंट्रोल रूम 112 या फिर थाना 31 के प्रभारी के मोबाइल नंबर 9779580931पर दे सकते है। उनका कहना है कि नशा तस्करों  के खिलाफ शिकायत करने वाले या उनकी सूचना देने वाले लोगों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि नशे जैसी बीमारी के खिलाफ समाज को मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए। एक तरफ यहां पुलिस अपना काम कर रही है। नशा तस्करो के खिलाफ लगातार मुहिम भी चल रही है। वहीं लोगों को भी इस अभियान के साथ जुड़ना चाहिए। क्योंकि अगर इस नशे के जहर को ना रोका गया तो एक दिन यह जहर लोगों के खुद के घर तक पहुंच सकता है। इसलिए लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। और इस बात का प्रण लेना चाहिए कि नशे के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी जाएगी लोग अपनी जिम्मेवारी समझते हुए नशा तस्करों की सूचना पुलिस को मुहैया करवाए।ताकि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके। नशे का धंधा करने वालों और समाज में बुराई फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में नशे की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और यह जंग पूरी ताकत से जारी है। उन्होंने बताया कि यह केवल पुलिस की लड़ाई नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर इस बुराई के खिलाफ खड़ा होना होगा। तभी हम आने वाली पीढ़ियों को नशे की गिरफ्त से बचा पाएंगे।थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधि की जानकारी मिले तो बिना किसी डर के पुलिस को सूचित करें। पुलिस का उद्देश्य है कि नशा मुक्त बनाकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की स्थापना की जाए।