पुलिस ने चाकू की नोक पर लूटमार करने वाले आरोपी को किया काबू

Police arrested the accused who robbed at Knife Point
पकड़े गए आरोपी ने बुजुर्ग महिला को बनाया था अपना निशाना।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से नकदी, चाकू की नोक पर लुटा मोबाइल फोन बरामद किया।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused who robbed at Knife Point: यूटी सेंट्रल डिविजन की थाना 17 पुलिस ने बुजुर्ग महिला को अपना निशाना बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मोहाली के रहने वाले 32 वर्षीय जतिंदर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 64 हजार 500 रुपए की नकदी,चाकू की नोक पर लुटा मोबाइल फोन के अलावा एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया।पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी नशे का आदी है।और पहले शिकायतकर्ता के साले के लिए ड्राइवर का काम करता था। वह पैसे निकालने के लिए शिकायतकर्ता के साथ बैंक जाता था और उसे पता था कि वह घर पर अकेली रहती है। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायाकि हिरासत में भेज दिया।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि उसकी भाभी सैक्टर 22 निवासी हरप्रीत वालिया अकेली रहती है। क्योंकि उसके माता-पिता और भाई की मृत्यु हो चुकी है। 24 मई 2025 को रात करीब 8:35 बजे, उसे अस्पताल से घर छोड़ने के बाद, शिकायतकर्ता को एक पड़ोसी से फोन आया। जिसमें बताया गया कि हरप्रीत वालिया रोते हुए उसके घर में घुसी है। उसने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसा, उसे चाकू दिखाकर धमकाया और पैसे की मांग की। वह किसी तरह घर के पिछवाड़े की तरफ भागने में सफल रही।इस दौरान हमलावर ने उसका पर्स चुरा लिया।जिसमें करीब 70,000 रुपए नकद, कुछ दस्तावेज और मोबाइल फोन था। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।