राशि दीक्षित ने टोबैको फ्री पेंटिंग प्रतियोगिता में जीता पुरस्कार

Tobacco Free Painting Competition
आयोजकों ने राशि की पेंटिंग को सराहा
Tobacco Free Painting Competition: पिछले दिनों जनरेशन सेवियर एसोसिएशन द्वारा मोहाली में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में ट्राइसिटी के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया था । प्रतियोगिता का उद्देश्य समाज में टोबैको फ्री मेसेज देना था । राशि दीक्षित एक होनहार छात्रा हैं और वह अपनी कला के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसा नशा और टोबैको मुक्त समाज बनाने की दिशा में निरंतर अपनी पेंटिंगस के द्वारा लोगों को जागरूक कर रही हैं ।
प्रतियोगिता की आयोजक ओपिंदर गिल जो कि स्वयं एक समाज सेविका हैं और कई वर्षों से इस तरह के आयोजन कर रही हैं तथा समाज से जुड़ी इन समस्याओं को लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रहीं हैं ।