रेल के इंजन ने कार को मारी टक्कर, चालक सस्पेंड

Railway engine hits car

Railway engine hits car

Railway engine hits car- जीरकपुर (संदीप सिंह बावा)। मंगलवार को शाम करीब सवा सात बजे एक रेलवे के इंजन ने एक गाड़ी को टक्कर मार दी। बचाव रहा के इंजन की रफ्तार कम थी जिस के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। मौके से मिली जानकारी अनुसार फाटक अभी पूरी तरह नही लगा था और ट्रेन के इंजन को फाटक क्रॉसिंग के लिए रेड सिग्नल ही था। लेकिन इंजन ने रेड सिग्नल की परवाह किए बिना इंजन को आगे बढ़ा दिया।

इस दौरान एक वेगनर गाड़ी फाटक क्रॉस कर थी थी जिसके पिछले हिस्से को इंजन ने टक्कर मार दी है जिस कारण वेगनर गाड़ी की डिक्की बुरी तरह डेमेज हो गई है। हादसे के कारण वेगनर गाड़ी का ड्राइवर इतना घबरा गया के वह गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। जिसे लोगों ने रोक कर पानी पिलाया और आराम से बैठने के लिए कहा लेकिन कार चालक की सांस फुल रही थी। हैरानी की बात यह है के फाटक ना लगने के कारण रेल इंजन का क्रसिंग करना बड़ी लापरवाही है, आसपास खड़े सैंकड़ों लोगों की जान को खतरा हो सकता था।

गनीमत रही के वेगनर गाड़ी को भी ज्यादा नुक्सान नही हुआ है। कार चालक सुनील निवासी विकास नगर ने बताया की फाटक बंद नही हुआ था और में अपने हिसाब से गाड़ी निकाल रहा था जबकि इंजन के सिग्नल रेड था। कार चालक सुनील ने बताया की वह गाड़ी में अकेला था और काम खत्म कर घर जा रहा था। हैरानी की बात है के हादसा होने के बाद भी एक ट्रेन बिना फाटक बंद हुए गुजरी, जबकि सैंकड़ों लोग फाटक के आसपास सडक़ क्रॉस करने के लिए खड़े थे। 

हैरानी की बात है के रेल विभाग के कर्मचारियों से फाटक बंद ना होने व इंजन चालक द्वारा रेड सिग्नल में गाड़ी क्रॉस करना बहुत बड़ी लापरवाही है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होने चाहिए। मौके से मिली जानकारी अनुसार इंजन को अगले स्टेशन पर रोक कर ड्राइवर को हिरासत में ले ली गया है और रेलवे विभाग की सेफ्टी टीम द्वारा मौके का जायजा किया जा रहा है। रेलवे फाटक पर मौजूद एक ऑटो चालक ने बताया की फाटक पिछले कुछ दिनों से खराब है जो प्रॉपर बंद नही हो रहा है। क्योंकि हम यहां से रूटीन में निकलते हैं तो मैंने दो बार पहले ऐसा होता देखा है। 

हमारा एक लाइफ इंजन जा रहा था, सिंगल इंजन था, ड्राइवर ने बताया के उससे ब्रेक नही लगा था। हम अपना सेफ्टी टीम भेज रहे हैं। इंजन को अगले स्टेशन पर रोक लिया है और ड्राइवर का मेडिकल करवाया जाएगा, कि कहीं उसने कोई नशा तो नही किया हुआ था। उसके लिए ड्राइवर के ब्लड सेंपल लिए जाएंगे। यह हमारे विभाग का प्रोटोकाल है। हमने ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर डउसको सस्पेंड कर दिया है। सेफ्टी टीम के साथ आरपीएफ की टीम भी जांच के पहुंच रही है। सारी फॉर्मेल्टी पूरी करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

-नवीन कुमार, सीनियर अधिकारी रेल विभाग अंबाला।