चंडीगढ़-अमृतसर समेत देश के ये एयरपोर्ट बंद; सभी उड़ानें रद्द, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हाई अलर्ट पर भारत, सुरक्षा एजेंसियां चौकस

India These Airports Including Chandigarh-Amritsar Closed After Operation Sindoor
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में जवाबी कार्रवाई कर दी है और जैश-लश्कर समेत 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक की है। जिसमें कई आतंकी भी मारे गए हैं। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा की गई इस कार्रवाई से पाकिस्तान में अफरातफरी का आलम देखा जा रहा है। वहीं पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पूरा भारत हाई अलर्ट पर है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा परिस्थितियों और संभावित जवाबी खतरे के मद्देनज़र भारतीय सुरक्षा एजेंसियां एकदम चौकस हैं।
चंडीगढ़-अमृतसर समेत देश के 9 एयरपोर्ट बंद
पाकिस्तान में भारत के हमले के बाद खासकर पंजाब सबसे ज्यादा अलर्ट है। पाकिस्तान की सीमा से सटे होने के कारण पूरे पंजाब में खास सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। स्थिति ये है कि, सुरक्षा कारणों के चलते चंडीगढ़-अमृतसर समेत देश के 9 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं। चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट के अलावा जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, भुज, जामनगर और राजकोट जैसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि, देशभर के ये सभी एयरपोर्ट फिलहाल 10 मई सुबह 5:30 बजे तक बंद रहेंगे। ये एयरपोर्ट पूरी तरह से खाली करा दिए गए हैं। साथ ही इन सभी एयरपोर्ट्स पर एयर फोर्स और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है, वहीं देश के इन एयरपोर्ट्स पर ऑपरेशन बंद होने से एयर ट्रैफिक पर गहरा असर पड़ा है और जिससे यात्रियों को एडवाइजरी जारी की जा रही है। एअर इंडिया, इंडिगो समेत सभी एयरलाइंस अपने यात्रियों को ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर रहीं हैं।
यहां देखें भारत ने किस तरह लिया बदला
पहलगाम में भीषण नरसंहार हुआ था
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला एक भयानक नरसंहार था। आतंकियों ने बेहद क्रूर और वीभत्स तरीके से नरसंहार का खूनी खेल खेला। जिसमें 26 निर्दोष-निहत्थे लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर जान ले ली गई। मासूम बच्चों और महिलाओं की चीख-पुकार से भी आतंकियों को रहम नहीं आया। वह हंसते-खेलते और खुशियां मना रहे लोगों पर गोलियां बरसाते रहे। देश के अलग-अलग हिस्सों से कोई अपने परिवार को लेकर कश्मीर घूमने पहुंचा था तो कोई नई-नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए कश्मीर आया था।
लेकिन आतंकियों ने एक पल में सब उजाड़ दिया। आतंकियों ने लोगों को उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतारा। लोग डर और दहशत में इधर-उधर भाग रहे थे और आतंकी मौत का खेल खेलने में लगे थे। पहलगाम से जो दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं। उन तस्वीरों ने झकझोर कर रख दिया। पहलगाम आतंकी हमले से देशभर में भयंकर आक्रोश की लहर थी। एक सुर में हर जगह से आतंकवाद को तबाह कर देने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठ रही थी।