चंडीगढ़ में 15 अगस्त पर ये रास्ते रहेंगे बंद; पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, यहां वाहनों को पार्क करने की नहीं होगी अनुमति, देख लें

Chandigarh Independence Day Traffic Advisory Roads Close Update

Chandigarh Independence Day Traffic Advisory Roads Close Update

Chandigarh Traffic Advisory: चंडीगढ़ में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में प्रशासनिक समारोह आयोजित किया जाना है। जिसमें पंजाब के राज्यपाल और प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, एजवाइजर राजीव वर्मा समेत कई अधिकारियों और वीआईपी हस्तियों की शिरकत रहेगी। इसलिए सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर परेड ग्राउंड और आसपास के संबन्धित कई रास्तों पर सुबह 6:30 बजे से समारोह के खत्म होने तक आम लोगों के लिए ट्रैफिक सामान्य तौर पर बंद रखा जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को विस्तार से इसकी जानकारी दी है कि, 15 अगस्त पर चंडीगढ़ में कौन से रास्ते बंद रहेंगे। ताकि लोग अगर घर से बाहर निकल रहे हैं तो वो शहर के रूट प्लान को पहले ही जान लें। जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों और वीआईपी पार्किंग के बारे में भी जानकारी साझा की है। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी बताया है कि, लोगों को कहां पर वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ ट्रैफिक पुलिस ने परेड ग्राउंड की तरफ आने वाले आम लोगों और वीआईपीज के लिए एंट्री प्लान भी तैयार कर लिया है।

चंडीगढ़ में लोग 15 अगस्त को इन रास्तों पर निकलने से बचें

उद्योग पथ पर सेक्टर-16/17/22/23 के चौक से गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप सेक्टर-22ए का रास्ता बंद रहेगा
सेक्टर-17 पुरानी जिला अदालत से परेड ग्राउंड और शिवालिक होटल की ओर रास्ता बंद रहेगा
सेक्टर 17 के एमसी ऑफिस के पास ल्योन रेस्टोरेंट लाइट प्वाइंट से परेड ग्राउंड की ओर का रास्ता बंद रहेगा
सेक्टर 22/23 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 16/17-22/23 के चौक तक रास्ता बंद रहेगा
सेक्टर 16/23 के छोटे चौक से सेक्टर 16/17-22/23 के चौक तक रास्ता बंद रहेगा

यहां वाहनों को पार्क करने की नहीं होगी अनुमति

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में जानकारी दी है कि, सेक्टर 22-ए मार्केट में दुकानों के सामने पार्किंग क्षेत्र में सुबह 6:30 बजे से लेकर समारोह समाप्त होने तक कोई सामान्य पार्किंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्योंकि यहां वीआईपीज लोगों के वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है। वीआईपीज और अधिकारियों के प्रवेश के लिए सेक्टर-16/17/22/23 के चौक की तरफ से सेक्टर 17 परेड ग्राउंड आने के लिए रास्ता खोला गया है और उनके वाहनों को सेक्टर 22-ए मार्केट के सामने पार्किंग क्षेत्र में पार्क करने की व्यवस्था की गई है। यहां वही वीआईपी लोग प्रवेश होंगे, जिनके वाहन पर अधिकृत कार पार्किंग का स्टीकर लगा होगा।

वहीं चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने सेक्टर 17 परेड ग्राउंड आने आम लोगो से अनुरोध किया है कि वे परेड ग्राउंड, सेक्टर 17 में या तो आईएसबीटी सेक्टर 17 चौक से या 17/18 लाइट प्वाइंट की तरफ से आएं। साथ ही वे अपने वाहनों की पार्किंग के लिए सेक्टर 22बी पार्किंग क्षेत्र, सर्कस ग्राउंड, सेक्टर 17, नीलम सिनेमा, सेक्टर 17 के समीप पार्किंग क्षेत्र और मल्टी-स्टोरी पार्किंग सेक्टर 17 का उपयोग करें।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, आईएसबीटी सेक्टर 17 की ओर आने वाली बसों को किसान भवन चौक और पिकाडिली चौक से हिमालय मार्ग होते हुए आईएसबीटी चौक सेक्टर 17 की ओर मोड़ दिया जाएगा, बसें छोटे चौक (गुरदयाल सिंह पेट्रोल पंप के पास) से आईएसबीटी सेक्टर 17 पहुंचेंगी।

इसके अलावा इस क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करने के लिए, 17/18 लाइट प्वाइंट, अरोमा लाइट प्वाइंट, सेक्टर 18/19/20/21 चौक और क्रिकेट स्टेडियम चौक से आने वाले ट्रैफिक को आधे घंटे के लिए यानी सुबह 10.40 बजे से 11.25 बजे तक डायवर्ट करके उद्योग पथ पर आईएसबीटी सेक्टर 17 चौक से ट्रैफिक बदलाव किया जाएगा। इस दौरान लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

परेड ग्राउंड समारोह में पहुंचने के लिए एडवाइजरी

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि, समारोह में सुबह 8.30 बजे तक एंट्री करनी होगी। समारोह में शामिल होने लिए आ रहे विशेष अतिथियों से अनुरोध है कि वे सेक्टर 22 की तरफ गेट नंबर 4, 6 और 7 से परेड ग्राउंड में प्रवेश करें। वहीं आम जनता से अनुरोध है कि वे आईएसबीटी सेक्टर 17 की तरफ गेट नंबर 8, 9 और 10 से परेड ग्राउंड में प्रवेश करें। जबकि मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया गया है कि वे सेक्टर 22 की तरफ गेट नंबर 5 से परेड ग्राउंड में प्रवेश करें.

ट्रैफिक पुलिस ने सभी उपस्थित लोगों को एक मूल फोटो पहचान पत्र साथ लेकर आने को कहा है। इसके साथ ही विशेष अतिथियों से अपने वाहनों की विंडस्क्रीन पर अधिकृत “पार्किंग लेबल” को प्रमुखता से प्रदर्शित करने और निमंत्रण कार्ड साथ लेकर आने को कहा गया है। इसके साथ ही सुरक्षा सलाह के तौर पर कोई भी आपत्तिजनक वस्तु जैसे बैग, माचिस, चाकू, सिगरेट, हथियार, शराब, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, काला झंडा लाने पर पाबंदी लगाई गई है।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी