BREAKING
पंजाब में कांग्रेस को झटका; पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने पार्टी छोड़ी, इस्तीफे के पीछे ये बड़ी नाराजगी, यहां जानिए T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; BCCI ने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, ये खिलाड़ी रिजर्व रखे गए, देखिए AAP नेता मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका; दिल्ली कोर्ट ने जमानत देने से फिर इंकार किया, खारिज कर दी याचिका, जेल में ही रहेंगे देवेंद्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष; अभी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी, अरविंदर सिंह लवली के अचानक इस्तीफे के बाद नियुक्ति पंजाब के पूर्व ADGP गुरिंदर ढिल्लों ने कांग्रेस जॉइन की; नौकरी से VRS लेकर राजनीति में पहला कदम, इस सीट से मिलेगी टिकट!

Every comfort to every poor: हर गरीब तक हर सुख सुविधा पहुंचाना आजादी का सही लक्ष्य - सत्य पाल जैन

Every comfort to every poor

Every comfort to every poor: हर गरीब तक हर सुख सुविधा पहुंचाना आजादी का सही लक्ष्य - सत्य पाल जैन

चण्डीगढ़ 16, अगस्त, 2022. Every comfort to every poor: चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट व सिंडीकेट के सदस्य श्री सत्य पाल जैन ने कहा है कि देश की स्वतंत्रता का सही अर्थ ये है कि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी जीवन की हर सुविधा प्राप्त हो तथा उसे वो हर ख़ुशी मिले जो किसी भी अन्य नागरिक को प्राप्त है।

श्री जैन कल भारत के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर शहर की शाहपुर कॉलोनी, सैक्टर 38 वैस्ट तथा गुरू रविदास भवन, पीजीआई में आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री जैन ने इन स्थानों पर ध्वजारोहण भी किया तथा बच्चों को लडडू भी बांटे।

श्री जैन ने कहा कि स्वतंत्रता का लक्ष्य तभी पूरा होता है जब देश में प्रत्येक गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सम्मान मिले तथा वह अपने को उपेक्षित महसूस न करे।

इस अवसर पर श्री राजेश गिरी, डॉ0 नमनीत कौर, श्रीमति सोनिया दुग्गल, श्री केवल कृष्ण आदिवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

श्री जैन ने सांय 4 बजे हरियाणा राजभवन तथा शाम 5 बजे पंजाब राजभवन में आयोजित कार्यक्रम ‘एट होम’में भी लिया।