Chandigarh Press Club Election
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

चंडीगढ़ प्रैस क्लब चुनाव: दुग्गल हांडा पैनल ने फिर मारी बाजी

Chandigarh Press Club Election

Chandigarh Press Club Election

Chandigarh Press Club Election- चंडीगढ़ (साजन शर्मा) चंडीगढ़ प्रैस क्लब के चुनावों में एक बार फिर दुग्गल हांडा पैनल ने बाजी मारी है। पैनल ने सभी पदों पर कब्जा कर लिया। सौरभ दुग्गल ने प्रधान के पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने जसवंत राणा को 118 मतों से शिकस्त दी। दुग्गल को 332 जबकि राणा को 214 वोट हासिल हुए। इसी तरह सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर रमेश हांडा 161 मतों से जीत गए। उन्हें 351 वोट जबकि अजय कुमार वर्मा को 190 वोट मिले।

वाइस प्रेसिडेंट एक के पद पर नेहा शर्मा जीत गई। उन्हें 321 वोट हासिल हुए जबकि नीना शर्मा को 212 वोट मिले। वाइस प्रेसिडेंट 2 की पोस्ट पर मनसा राम रावत को 293 वोट मिले और वह जीत गए। उनके खिलाफ खड़े दीपेंद्र ठाकुर को 241 वोट मिले। जीत का मार्जिन 52 वोटों का रहा। सेक्रेटरी जनरल  के पद पर उमेश शर्मा ने अनिल भारद्वाज को 125 वोट से हरा दिया। उमेश को 335 वोट जबकि अनिल भारद्वाज को 210 वोट मिले।

सेक्रेटरी के पद पर जीत हासिल करने वाले दुष्यंत पुंडीर को 312 जबकि अजय जलंधरी को 229 वोट मिले और दुष्यंत 83 वोट से जीत गए। ज्वाइंट सेक्रेटरी एक के पद पर सुशील राज जीत गए। उन्हें 338 वोट जबकि उनके खिलाफ लड़ रहे राजिंदर सिंह लिबरेट को 197 मत मिले। सुशील 141 मतों से जीते। ज्वाइंट सेक्रेटरी 2 की पोस्ट पर अर्शदीप 130 मतों से जीत गई। उन्हें 334 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ खड़े प्रवीण लखनपाल को 204 वोट मिले। राजेश ढल ने कोषाध्यक्ष के पद के लिए 327 वोट लिए जबकि उनके खिलाफ खड़े रमनजीत को 216 मत मिले। राजेश ने 111 वोट से जीत हासिल की