Chandigarh Nihangs Attack: चंडीगढ़ में इन्फोर्समेंट टीम पर निहंगों का हमला; सेक्टर-15 की मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

चंडीगढ़ में इन्फोर्समेंट टीम पर निहंगों का हमला; सेक्टर-15 की मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी, पब्लिक भी इधर-उधर भागती दिखी

Chandigarh Nihangs Attack Enforcement Team Video News Crime

Chandigarh Nihangs Attack Enforcement Team Video News Crime

Chandigarh Nihangs Attack: चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब यहां नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम पर निहंगों ने हमला कर दिया। इन्फोर्समेंट टीम सेक्टर-15 की मार्केट में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची हुई थी। लेकिन इसी बीच टीम पर निहंगों का हमला हो गया।

हमले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि बीच सड़क पब्लिक के बीच टीम के सदस्यों पर हमला किया जा रहा है। इस दौरान आसपास पब्लिक भीड़ लगाए खड़ी हुई है। लोगों को इधर-उधर भागते हुए भी देखा जा सकता है।

पुलिस को दी गई शिकायत

बताया जा रहा है कि, इस हमले में निगम की इन्फोर्समेंट टीम घायल हुई है। वहीं इस पूरी घटना को लेकर पुलिस स्टेशन 11 में शिकायत दर्ज कराई गई है। निगम की इन्फोर्समेंट की सब इंस्पेक्टर मनीषा गिल की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी यह भी मिल रही है कि, हमले में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।