Chandigarh New Corona Guidelines News
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

Chandigarh New Corona Guidelines: प्रशासन ने पाबंदियों में किया बड़ा फेरबदल, देखें

Chandigarh New Corona Guidelines News

Chandigarh New Corona Guidelines News

Chandigarh New Corona Guidelines News : देश में कोरोना के मामले बढ़े तो इससे चंडीगढ़ (Chandigarh) भी अछूता नहीं रहा| यही कारण रहा कि जैसे देश के विभिन्न राज्य कोरोना  (Corona) के बढ़ते मामलों पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा रहे थे, चंडीगढ़ में भी लगाई गईं| फिलहाल, अब जैसे-जैसे देश की अन्य जगहों पर पाबंदियों में ढील दी जा रही है तो अब चंडीगढ़ में भी पाबंदियों में ढील दे दी गई है| दरअसल, वीरवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना पर लगी पाबंदियों में ढील को लेकर गाइडलाइन्स (New Corona Guidelines) जारी की हैं|

क्या है गाइडलाइन्स?

  • सभी जिम और स्वास्थ्य केंद्रों को रात 10.00 बजे तक संचालित किया जा सकेगा| 50% क्षमता के साथ कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी| सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोजें लगी होनी चाहिए| इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगी होनी चाहिए|
  • अपनी मंडियों सहित सभी बाजारों को रात 10.00 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी।
  • सुखना झील में नौका विहार सहित सभी गतिविधियों को सुबह 05.00 बजे से रात 10.00 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। सुखना झील के परिसर में दुकानें भी खुली रह सकेंगी, बशर्ते कोरोना नियमों का उचित पालन होना चाहिए|
  • 1 फरवरी से स्कूलों में 10वीं से 12वीं कक्षाएं शारीरिक रूप से लगेंगी| सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भी सामान्य रूप से खोलने की अनुमति दी जाएगी। सभी सार्वजनिक पुस्तकालयों को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। इसके साथ ही 50% क्षमता के साथ कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति मिलेगी|
  • प्रशासन का कहना है कि जो स्टूडेंट्स ऑफलाइन क्लासेस ज्वाइन करेंगे, वह अगर 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं तो उन्हें वैक्सीन की कम से कम से 1 डोज लगी होनी चाहिए| इसके अलावा 18 वर्ष से यदि कोई ऊपर है तो वह फुल्ली वैक्सीनेटेड हो|